Ludhiana: एटीएम का शटर खराब होने से डेढ़ घंटा फंसी रही सफाई सेविका, शटर मैकेनिक को बुलाकर निकाला बाहर
पंजाब के लुधियाना में एटीएम का शटर खराब होने से डेढ़ घंटे तक सफाई सेविका अंदर ही फंसी रही। महिला ने शोर मचाया लेकिन शटर अटक जाने के चलते कोई उसे खोल नहीं सका। आखिरकार बैंक की तरफ से शटर मकैनिक को बुलाया गया और महिला को बाहर निकाला गया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 05:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: डीसी कांप्लेक्स में मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सफाई सेविका एटीएम की सफाई करने अंदर गई। अचानक एटीएम का शटर नीचे गिर कर अटक गया। महिला ने शोर मचाया लेकिन शटर अटक जाने के चलते कोई उसे खोल नहीं सका।
यह भी पढ़ें: Moga Crime: तीन दिन से पति रह रहा था पत्नी के शव के साथ, हत्या या आत्महत्या बना हुआ है रहस्य
आखिरकार बैंक की तरफ से शटर मकैनिक को बुलाया गया। शटर को काट किसी तरह महिला को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार डीसी कांप्लेक्स के अंदर एक बैंक का एटीएम लगा है।
मंगलवार को बैंक मैनेजर ने एक सफाई सेविका को एटीएम की सफाई करने के लिए भेजा। सुबह लगभग दस बजे जैसे महिला सफाई करने के लिए अंदर गई। अचानक एटीएम का शटर नीचे गिर गया, इसके बाद जाम हो गया। महिला ने बचाव में शोर डालना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Muktsar: एटीएम कार्ड बदल कर नौसरबाज ने निकाले 4.50 लाख, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।