Move to Jagran APP

Ludhiana CoronaVirus Alert: लुधियाना में बिना मास्क ​​​​​बच्चों संग लोगों को जागरूक कर रहे पंजाबी गायक छिंदा

Ludhiana CoronaVirus Alert बुधवार को लुधियाना के पंजाबी भवन में एक संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा भी मौजूद रहे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान मुंह पर मास्क नहीं पहना था।

By Rohit KumarEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 09:48 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 09:48 AM (IST)
बुधवार को लुधियाना के पंजाबी भवन में एक संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिले में कोरोना के मामलों में लगाताार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन फिर भी जिले में लोग कोरोना के अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे है। बुधवार को भी लुधियाना के पंजाबी भवन में एक संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गायक सुरिंदर छिंदा भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान संस्था ने बच्चों के हाथ में स्लोगन पकड़ा कर सड़क पर चल रहे लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गायक व स्कूल प्रबंधकों ने मास्क नहीं पहना था और न ही इस दौरान किसी भी बच्चों को मास्क पहनाया गया थे। ऐसे करके ये कोरोना को दावत दे रहे है। लेकिन जब उन्हें मास्क न पहनने का कारण पूछा तो बीच से एक व्यक्ति ने कहा कि कोरोना कहां है? मास्क क्यों पहनें?

यह भी पढ़ें -    Ludhiana Maha Shivratri 2021: प्राचीन शिवालयों का शहर है लुधियाना, आज यहां करें भोलेनाथ के दर्शन

गौर हो कि लुधियाना में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। जिले के सरकारी व प्राइमरी स्कूलों के बच्चों व अध्यापक लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे है। ऐसे हालात में कार्यक्रम के दौरान गायक, प्रबंधक व बच्चों की ओर से मास्क न पहनना कोरोना को दावत देने के समान है।

बता दें कि जिले में बुधवार को कोरोना के 154 मामले सामने आए हैं। इनमें 122 मामले जिले से संबंधित हैं, जबकि बाकी अलग अलग जिले से मरीज है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चार स्कूलों के छह शिक्षक और पांच स्कूलों व यूनिवर्सिटी के 14 छात्र भी शामिल हैं। बुधवार को लुधियाना के चार अस्पतालों में लुधियाना के तीन और जालंधर के एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। जिले में अब तक 1044 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.