Move to Jagran APP

Ludhiana Covid Vaccination : लुधियाना में आज इन 232 जगहों पर लगेगी वैक्सीन, कोविशील्ड की 60 व कोवैक्सीन की छह हजार डोज मिली

लुधियाना के सेहत विभाग को सोमवार शाम कोविशील्ड वैक्सीन और कोवैक्सीन की डोज मिल गई है। जिसके बाद सेहत विभाग की ओर से मंगलवार को 232 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जा रहे हैं। इनमें से 223 कैंप कोविशील्ड वैक्सीन के लगेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 06:38 AM (IST)
Hero Image
लुधियाना में आज 232 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के सेहत विभाग को सोमवार शाम कोविशील्ड वैक्सीन की साठ हजार डोज और कोवैक्सीन की छह हजार डोज मिल गई है। जिसके बाद सेहत विभाग की ओर से मंगलवार को 232 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जा रहे हैं। इनमें से 223 कैंप कोविशील्ड वैक्सीन के लगेंगे, जबकि नौ कैंप कोवैक्सीन के लगाएं जा रहे हैं। इन कैंपों में लोग पहली और दूसरी डोज लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक होगी। जानकारी के मुताबिक 50 वैक्सीनेशन कैंप सिटी में लगेंगे, जबकि बाकी कैंप समराला, जगराओं, खन्ना, माछीवाड़ा, रायकोट, पक्खोवाल सहित अन्य देहाती क्षेत्रोंमें लग रहे हैं। सेहत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोवैक्सीन यूपपीएचसी माडल टाउन, जसपाल बांगड़ फैक्ट्री, सीएस कांपलेक्स, पडडी फैक्ट्री, पोहिड़ पैट्रोल पंप, उमेदपुर फैक्टरी, हीरो साइकिल, कंगारू कनेच, जवंदा संन्स मुंडिया, क्यूट एंगल कांवेंट स्कूल मुंडिया खुर्द में लगेगी। वहीं दूसरी तरफ सिटी में कोविशील्ड वैक्सीन कैंप रघुनाथ धर्मशाला पंचशील कालोनी, गुरूद्वारा सरूप नगर वार्ड नंबर 89, धर्मशाला सूदां मोहल्ला, सबरी जामा मस्जिद गोल्डन विहार, कैलाश नगर सत्संग घर, यूसीएचसी सुभाष नगर, टिब्बा रोड सत्संग घर में वैक्सीनेशन होगी।

वहीं आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर, अटल निष्काम सेवा  समिति कर्मसर कालोनी, हैप्प्पी रंधावा आफिस, प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर जमालपुर फेस एक, सेक्टर 39 न्यू मोती नगर गली नंबर एक, कीरती नगर, वर्धमान स्पेशल स्टील्स फोकल प्वाइंट प्रावइेंट लिमिटेड, तुलसी कल्याण केंद्र तेरापंथ युवक परिषद इकबाल गंज, फ्लोरेंस स्कूल गली नंबर पांच, जनकपुरी, सनातन धर्मशाला न्यू शिवाजी नगर, बाबा श्री चंद स्कूल किदवई नगर, केदारनाथ धर्मशाला,  राधा वल्लभ धर्मशाला प्रेम नगर घुमारमंडी, कृष्णा मंदिर धर्मशाला कृष्णा नगर, जैन स्थानक धर्मशाला प्रेमनगर हैबोवाल, जगत पार्क डिस्पेंसरी, सत्संग स्कूल प्रेम नगर सिविल लाइन, यूसीएचसी कांपलेक्स, गवर्नमेंटकालेज फार गल्र्स, एसजीडी ब्राहमण स्कूल ढंडारी, बीजीएस पब्लिक स्कूल ढंडारी कलां, सरदार आत्म सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, जीएस आटो इंटरनेशनल जीटी रोड ढंडारी, अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी शिमलापुरी, यूपीएचसी शिमलापुरी, मूंगफली मंडी एसोसिएशन हाल मिल्लरगंज विश्वकर्मा चौक, पंजाब गैस सर्विस बूथ नंबर 109,111 ग्रेन मार्केट गिल रोड, शिव शक्ति मंदिर गली नंबर 16 गोबिंदसर नजदीक बग्गी स्टेंड, गुरूद्वारा भाई राम सिंह जी मैन मार्केट विश्वकर्मा कालोनी, सनातन धर्म मंदिर न्यू माडल टाउन नजदीक जंजघर, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, देवगन स्कूल ढंडारी कलां दुगरी, जीटीबी स्कूल बीएचएस नगर ब्लाक सी दुगरी, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, रोटरी क्लब सराभा नगर, इएसआई माडल अस्पताल भारत नगर चौक, पीएयू कैंपस में लगेगी। उधर साहनेवाल ब्लाक में डेरा ब्यास मुंडिया कलां, डेरा ब्यास लोहारा, डेरा ब्यास साहनेवाल, डेरा ब्यास गिल, इंडियन पब्लिक स्कूल लोहारा में वैक्सीनेशन होगी। जबकि पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, गांव भैणी बरिंगा, गांव फूल्लांवाल, गांव नूरपुरा, गांव नारंगवाल, गांव रछिन, गांव भैणी रोड़ा, गांव मेहराना कलां, गांव ललतो कलां, पीएचसी मंसूरा, गांव सराभा, गांव जंड, गांव जोधां, पीएचसी कालख, गांव बडू़ंदी, गांव गुज्जरवाल, गांव बीरमी, गांव अनडलू, गांव तरतुली, गांव बल्लोवाल में वैक्सीनेशन होगी।

वहीं सुधार ब्लाक में अरबिंदो कालेज, गुरूद्वारा साहिब बदोवाल, आरएसएसजी बुढेल, अयाली कलां, थरीके, पीएचसी मुल्लांपुर, दाखा, एससी मुल्लांपुर, मोहे, घुम्मण, हलवारा, एचडब्ल्यूसी जस्सोवाल, एतिआणा में वैक्सीनेशन होगी। कूमकलां ब्लाक में सीएचसी कूमकलां, जीटीबी माडल स्कूल जगीरपुर रोड, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी मंडली टांडा, पीएचसी लाडोवाल, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, एचडब्ल्यूसी भैणी साहिब,  एचडब्ल्यूसी सीड़ा, एचडब्ल्यूसी खासी कलां, एचडब्ल्यूसी इसेवाल, एचडब्ल्यूसी भटिटयां दाहा, एचडब्ल्यूसी बग्गा खुर्द, एचडब्ल्यूसी जस्सियां, एचडब्ल्यूसी भामा कलां, एचडब्ल्यूसी चौंता, एचडब्ल्यूसी मत्तेवाड़ा, एचडब्ल्यूसी खेहरा बेट, एचडब्ल्यूसी तरफ गाहेवाल, एचडब्ल्यूसी बूथगढ़, कादियां कलां, एचडब्ल्यूसी कोट गूंगू राय, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, एचडब्ल्यूसी कासाबाद, गांव कादिया, एचडब्ल्यूसी भटिटयां बेट, एचडब्ल्यूसी भागपुर, राधा स्वामी सत्संग घर, एचडब्ल्यूसी नूरपुर बेट में वैक्सीनेशन होगी।

इसी तरह हठूर व डेहलो ब्लाक में हठूर में कोठे शेरजंग, चक्कर, मल्लहा, काउंके, सिधवा खुर्द, मलक, चौंकीमाान, पबबियां, बरदेके, लक्खा, चीमना में वैक्सीनेशन होगी। वहीं डेहलो में  एचडब्ल्यूसी रूड़का, सीएचसी डेहलो, पीएचसी घवददी, एचडब्ल्यूसी भूटारी, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी बूटटा, किलारायपुर में वैक्सीन लगेगी। जबकि खन्ना में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटीबी मार्केट, लेडी अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी, हिंदी पुत्र पाठशाला व सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगेगी। जबकि माछीवाड़ा में जीएसएसएस गल्र्स, जीपीएस हंबोवाल बेट, जीपीएस रोहिले, जीपीएस बूंदली, जीपीएस मुस्काबाद, जीपीएस हेरो खुर्द, जीपीएस शताबगढ़ व जीपीएस सेहजोमाजरा में वैक्सीन लगेगी। रायकोट में नगरनिगम आफिस व गवर्नमेंट स्कूल कुल्लापत्ती रायकोट में वैक्सीन लगेगी। वहीं समराला में गवर्नमेंट स्कूल ब्वायज, विश्वकर्मा गुरूद्वारा, डा. अंबेदकर कालोनी व सिविल अस्पताल समराला में वैक्सीनेशन होगी। वहीं जगराओं में सिविल अस्पताल जगरराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स में वैक्सीनेशन होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।