Ludhiana Crime News: 11वीं की छात्रा की गला दबाकर हत्या, खेत से हुआ शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका
पुलिस ने 11वीं कक्षा की छात्रा का शव खेत से बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या करके शव फेंका गया है। हालांकि पोस्टमार्टम में छात्रा की गला दबाकर हत्या की जाने की बात कही गई है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 16 Dec 2022 09:58 AM (IST)
लुधियाना, जागरण संवाददाता: पुलिस ने 11वीं कक्षा की छात्रा का शव खेत से बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या करके शव फेंका गया है। हालांकि पोस्टमार्टम में छात्रा की गला दबाकर हत्या की जाने की बात कही गई है। दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है लेकिन स्वैब लेकर जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं।
परीक्षा देने के बाद वापिस नहीं लौटी थी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव स्वजनों को सौंप दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला जालंधर के एक गांव के रहने वाले छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह रोजाना आटो पर स्कूल जाती थी। बुधवार स्कूल में परीक्षा देने के लिए गई लेकिन वापस नहीं आई तो वह उसकी तलाश करने लगे। देर रात तक वह नहीं मिली तो पहले जमालपुर और फिर डिवीजन नंबर तीन में पुलिस को शिकायत दी गई।
हाथ और कपड़े से छात्रा का गला दबाया गया
वीरवार सुबह एक अन्य गांव भामियां में भैणी कालोनी के साथ लगते खेत में उसका शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही एडीसीपी-4 तुषार गुप्ता और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डा. चरणकंवल और डा. हरप्रीत सिंह के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसमें पता चला है कि पहले हाथ और बाद में कपड़े से छात्रा का गला दबाया गया था। उसकी छाती और ठुड्डी पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है, पर स्वैब लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है। एडीसीपी तुषार गुप्ता का कहना है कि कुछ सबूत मिले हैं, इन्हीं के आधार पर जांच आगे बढ़ाया जा रहा है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा जिस आटो में छात्रा स्कूल जाती थी उस के चालक को भी हिरासत में लिया गया है। वह छात्रा के ही गांव का है।एक युवक के संपर्क में थी छात्रा
पुिलस ने हिरासत में लिया पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि छात्रा के पास कुछ समय पहले एक मोबाइल था और उसमें एक युवक का नंबर मिलने के कारण स्वजनों ने उसका मोबाइल वापस ले लिया था। उसे केवल परीक्षा देने के लिए स्कूल जाने की अनुमति थी। पुलिस को शक है कि हत्या में इस इस युवक का हाथ हो सकता है। पुलिस ने जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है, उनमें वह भी शामिल है।
Ludhiana News: खुद की पत्नी और मौसेरे भाई का पर्दाफाश करने के लिए खुद पर करवाया हमला, जांच में आई सच्चाई सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।