Ludhiana Crime: गजब! दसवीं पास ने कमीशन पर रखे थे बीस लुटेरे, छीने गए मोबाइल बेच कमा डाले इतने लाख; सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान
Ludhiana Crime पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस बाबत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल इस गिरोह का मास्टरमाइंड दसवीं पास एक दुकानदार था। जिसने 20 लुटेरों को कमीशन पर रखा था। इन लुटेरों ने करीब 70 वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 225 मोबाइल एक्टिवा बाइक और दो दातर भी बरामद किए हैं
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह को एक मोबाइल बिक्रेता चलाता था। दसवीं पास यह दुकानदार 20 लुटेरों को कमीशन पर रखा था। लुटेरे मोबाइल लूटने के बाद दुकानदार को बेच देते थे।
इसके बाद वह आइएमईआइ (इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूप्मेंट आइडेंटिटी) नंबर हटाकर और पार्ट्स अलग कर आगे लोगों को बेच देता था।
60 लाख रुपए के मोबाइल बेचे डाले
इस मामले में अब तक आरोपित 60 लाख रुपये के मोबाइल बेच चुका है। आरोपितों की पहचान दुकानदार गुरमीत सिंह उर्फ गोरा, रमेश कुमार उर्फ बाबी, जतिंदर कुमार उर्फ सोनू, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू के रूप में हुई।एक आरोपित राहुल सैनी की तलाश पुलिस कर रही है। इनके कब्जे से पुलिस को 225 मोबाइल, एक्टिवा, बाइक और दो दातर बरामद हुए हैं।बीस लुटेरों को रखा गया था कमीशन पर
जांच के दौरान पता चला कि गुरमीत सिंह ने 20 लुटेरों को कमीशन पर रखा हुआ था। वे उसे अलग-अलग इलाकों से मोबाइल लूटकर लाकर देते थे। गुरमीत मोबाइल को एक हजार से 1,500 रुपये में खरीद लेता था। एक मोबाइल के बदले में 150 रुपये कमीशन अलग से देता था। पुलिस के मुताबिक आरोपित के संपर्क में 20 से ज्यादा स्नेचर थे, जोकि उसके लिए काम कर रहे थे।
आरोपी 70 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
आरोपित अब तक 70 के करीब वारदातें कर चुके हैं। गुरमीत ने पूछताछ में बताया कि वह 10वीं फेल है, लेकिन वह मोबाइल रिपेयरिंग में माहिर है। लूटे मोबाइलों से वह पहले आइएमईआइ नंबर साफ करता था। फिर उनके मदरबोर्ड को बदल देता था। नया आइएमईआइ नंबर और मदरबोर्ड लगा इन्हें दिल्ली में ले जाकर बेच देता था। वह नेपाल बार्डर पर और दूसरे देशों में भी एजेंटों के जरिये मोबाइल बेच रहा था।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: CONG-AAP में नहीं बनी बात, अकेले रणनीतियों पर करेंगी काम; आज केजरीवाल तो कल खरगे फूकेंगे चुनावी बिगुलयह भी पढ़ें- Chandigarh Pollution: पच्चीस करोड़ खर्च, फिर भी प्रदूषण की चपेट में शहर; बारिश के बाद फिर गहराने लगा है जहरीली हवा का संकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।