Modeling Competition 2022: लुधियाना की बेटी रेजिन सैनी ने अमेरिका में बढ़ाया मान, जीता टाप माडल अवार्ड
मां शैली और पिता राजीव बताते हैं कि रेजिन को बचपन से माडलिंग का शौक रहा है। पढ़ाई के साथ उसने न्यूयार्क फिल्म अकादमी में एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग भी ली। स्कूल स्तर पर जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते वह सभी में हिस्सा लेती थीं।
By DeepikaEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 09:23 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: शहर की बेटी रेजिन सैनी ने अमेरिका में नाम रोशन किया है। हाल में हुई माडलिंग प्रतियोगिता 2022 में उन्होंने टाप माडल का अवार्ड प्राप्त किया है। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेजिन को विजेता घोषित किया। अमेरिका के बोस्टन शहर में यह प्रतियोगिता माय ड्रीम टीवी चैनल की तरफ से आयोजित की गई थी। इसमें देशभर की माडल ने हिस्सा लिया था।
12वीं में स्कूल की टापर रही है रेजिन
रेजिन का जन्म लुधियाना में हुआ है। उन्होंने दुगरी स्थित सतपाल मित्तल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। बारहवीं में रेजिन मेडिकल स्ट्रीम में स्कूल की टापर भी रही हैं। शहर के रोज गार्डन के पास रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2014 में रेजिन मेडिकल साइंस में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए न्यूयार्क चली गई थी। अब वह वहां पर डेंटल सर्जन हैं।
सैनी को माडलिंग का बचपन से रहा है शौक
मां शैली और पिता राजीव बताते हैं कि रेजिन को बचपन से माडलिंग का शौक रहा है। पढ़ाई के साथ उसने न्यूयार्क फिल्म अकादमी में एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग भी ली। स्कूल स्तर पर जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते, वह सभी में हिस्सा लेती थीं। कुछ दिन पहले हुए न्यूयार्क फैशन वीक के दौरान इंडियन फैशन डिजाइनर अर्चना के साथ भी उन्होंने माडलिंग की थी। इसके लिए उन्हें वहां की डिजाइनर ने भी सराहा था।
चचेरी बहन श्री सैनी ब्यूटी पेजेंट-2021 में रहीं पहली रनरअपरेजिन सैनी की चचेरी बहन (कजन सिस्टर) श्री सैनी भी लुधियाना का नाम रोशन कर चुकी हैं। श्री सैनी पहली भारतीय महिला थीं जिन्होंने मिस वर्ल्ड अमेरिका का टाइटल अपने नाम किया था। इस साल मिस वर्ल्ड 2021 के लिए आयोजित ब्यूटी पेजेंट में पहली रनरअप का खिताब जीता था।यह भी पढ़ेंः-Khedan Vatan Punjab Diyan: लुधियाना में खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, तैराकी में गुरनूर कौर ने जीता डबल गोल्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।