Move to Jagran APP

Ludhiana Vaccination News: कोविशील्ड की 30 हजार डोज मिली, बुधवार को 141 केंद्रों पर होगी वैक्सीनेशन

Ludhiana Vaccination News महानगर में वैक्सीन की 30 हजार से अधिक डोज सेहत विभाग को मिल गई हैं। विभाग अब बुधवार को जिले में 141 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा। इनमें से शहरी इलाकों में 32 जगहों पर कैंप लगने हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 05:54 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना में बुधवार को जिले भर कोरोन वैक्सीन लगाई जाएगी। सांकेतिक चित्र।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। महानगर में कोविशील्ड वैक्सीन की 30 हजार से अधिक डोज सेहत विभाग को मिल गई हैं। विभाग अब बुधवार को जिले में 141 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा। इनमें से शहरी इलाकों में 32 जगहों पर कैंप लगने हैं। जानकारी के मुताबिक शहर में डा. बीआर अंबेदकर भवन जालंधर बाइपास, मिनी किंग फैक्ट्री बहादुरके रोड, यूपीएचसी शिवपुरी, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाशनगर, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस कालोनी, प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर जमालपुर, सिविल अस्पताल लुधियाना, जंजघर गली नंबर 17 जनकपुरी, वीर हकीकत स्कूल, इडब्ल्यूएस कालोनी में वैक्सीन लगेगी। 

इनके अलावा तुलसी कल्याण केंद्र इकबालगंज शिवाला चौक, यूसीएचसी सीएस आफिस कांप्लेक्स, संत निरंकारी भवन भारत नगर चौक, गुरुद्वारा साध संगतजी हैबोवाल कलां, सीनियर सिटीजन होम किचलू नगर, यूपीएचसी भगवान नगर, सनशाइन प्लवे स्कूल शहीद अजीत fसंह कालोनी, बापू मार्केट लुधियाना, प्रताप नगर गुरूद्वारा, अर्बन सेंटर डीएमसी शिमलापुरी, आईटीआई गिल रोड, रामढ़िया गर्ल्स कालेज, मिल्लरंज, गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब गली नंबर 12 बटा तीन दशमेश सिंह, सुखमणि साहिब गुरुद्वारा फेस दो दुगरी, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, गणेश विद्यालय स्कूल अब्दुलापुर बस्ती, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत शामिल हैं। 

पक्खोवाल ब्लाक

सीएचसी पक्खोवाल, गांव बरूंदी, गांव बुरज लटिटयां, गांव घुंघराना, गांव नंगलखुर्द, गांव नारंगवाल, ढैपई, गांव रछिया, गांव ललतो खुर्द, जीएसएस काेहड़ा, नाहर इंडस्ट्री में वैक्सीन लगेगी। 

कूमकलां ब्लाक

सीएचसी कूमकलां, बाड़ेवाल, बाजरा, गांव ख्वाजके, गांव नूरपुरबेट, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा रोड, गुरुद्वारा साहिब बददोवाल, अरबिंदो कालेज, पीएचसी मुल्लांपुर, हठूर ब्लाक में सीएचसी हठूर, गांव रूमी, पीएचसी काउंके कलां, एचडब्ल्यूसी लक्खा, एचडब्ल्यूसी देहरका, एचडब्ल्यूसी माणूका, एचडब्ल्यूसी चक्कर, एचडब्ल्यूसी डांगिया, एचडब्ल्यूसी कोठे शेरजंग।

डेहलो ब्लाक

सीएचसी डेहलो, एचडब्ल्यूसी  बुटारी, एचडब्ल्यूसी  पोहिड़, एचडब्ल्यूसी घवददी, एचडब्ल्यूसी भूटा में वैक्सीनेशन होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।