Ludhiana Crime: बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा सवार दो दोस्तों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत
लुधियाना के सुंदर नगर में गैंगवार के चलते बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर सवार दो युवकों पर गोलियां चलाईं जिसमें कार्तिक बग्गन नामक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त मोहन घायल हो गया। मृतक विशाल गिल गैंग से जुड़ा था और पुरानी रंजिश के चलते उस पर पहले भी हमला हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, लुधियाना। शहर के भीतरी इलाके में गैंगवार का एक और खतरनाक नतीजा शनिवार रात सुंदर नगर में देखने को मिला। बाइक पर आए बदमाशों ने एक्टिवा सवार दो युवकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घायल हुए दोनों युवकों को सीएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान घाटी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय कार्तिक बग्गन के रूप में हुई है जबकि उसके घायल दोस्त का नाम मोहन है। कार्तिक बग्गन व मोहन एक्टिवा पर सवार होकर शनिवार रात 10 बजे सुंदर नगर चौक से गुजर रहा था। तभी अचानक मोहन की पीठ पर गोली लगी जिससे असंतुलित होकर एक्टिवा गिर गई।
बदमाशों ने कार्तिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। कार्तिक को छाती, पेट, हाथ व गर्दन पर गोलियां लगीं, जबकि मोहन की पीठ पर एक गोली लगी। दोनों युवक लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गए जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक कार्तिक विशाल गिल गैंग से जुड़ा हुआ था और उस पर दो साल पहले भी बेंजामिन रोड पर गोलियां चली थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।