Raid In Ludhiana: लुधियाना में नामी फ्रूट विक्रेता के दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड, कब्जे में लिया रिकार्ड
Raid In Ludhiana आयकर विभाग ने सर्वे से संबंधित कार्रवाई को गोपनीय रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे के बाद बड़ा गोलमाल सामने आ सकता है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर पहुंची थी।
By Edited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 08:16 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Raid In Ludhiana: पंजाब और हरियाणा में चर्चित फ्रूट विक्रेता कंपनी के दफ्तरों पर बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने छापामारी की। चंडीगढ़ से आई टीम ने जालंधर बाईपास स्थित सब्जी मंडी में कंपनी के दफ्तर में दबिश दी। पंजाब के अलावा कंपनी के हरियाणा स्थित कई स्टोरों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। हरियाणा स्थित कंपनी के मालिक के घर पर भी टीमें पहुंची हैं। विभाग को आशंका है कि कंपनी टैक्स की चोरी कर रही है। बड़ी मात्रा में कैश ट्रांजेक्शन की जा रही हैं।
खुदरा व्यापार दिखाकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही है। विभाग को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थीं। सूत्रों के अनुसार पंजाब में कई अन्य स्थानों पर भी कंपनी से संबंधित दफ्तरों व इनके साथ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पंजाब और हरियाणा में इनके साथ काम करने वाली कई कंपनियों का रिकार्ड भी विभाग की टीमों ने कब्जे में लिया है।
फिलहाल विभाग ने सर्वे से संबंधित कार्रवाई को गोपनीय रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे के बाद बड़ा गोलमाल सामने आ सकता है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर पहुंची थी। देर शाम तक विभाग की टीमें जांच में जुटी रहीं। कई जगह से रिकार्ड भी कब्जे में लिया गया है।
खन्ना में भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दी दबिश खन्ना में भी एक प्रतिष्ठित आयल कंपनी से जुड़े विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों और लोगों के घर पर बुधवार सुबह आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने दबिश दी है। खन्ना में ही करीब आठ से दस जगह एक साथ कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग के काफिले में 25 से 30 गाड़ियां शामिल थीं। देर शाम तक टीमें जांच करती रहीं। हालांकि इस संबंध में आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार खन्ना में आयल प्लांट, भट्टियां स्थित रोलर फ्लोर मिल, अनाज मंडी स्थित आढ़त की दुकान, न्यू खन्ना सिटी स्थित आवास, नई आबादी स्थित आवास, हिस्सेदार की अनाज मंडी स्थित आढ़त, न्यू खन्ना सिटी में एक जानकार के आवास के अलावा मंडी गोबिंदगढ़ में भी कुछ जगह जांच की जा रही है।
इस जांच में पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों से आई आयकर विभाग की टीमें भी शामिल बताई जा रही हैं। इन टीमों में जयपुर, सोनीपत और करनाल के अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी टीमों को पहले जीरकपुर बुलाया गया। वहां से खन्ना लाया गया। सुबह सात बजे उन्हें जांच के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें-NEET Exam 2021 : लुधियाना में नीट परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को, कोविड के कारण बनाए गए एक से अधिक सेंटर्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।