किसान आंदोलन दौरान मलौद के युवा किसान की मौत
दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान मलौद के गांव धौल खुर्द के युवा किसान की मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पा रहा लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसका कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Apr 2021 07:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, खन्ना : दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान मलौद के गांव धौल खुर्द के युवा किसान की मौत हो गई। हालांकि, मौत के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पा रहा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसका कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है। युवक लखवीर सिंह लक्खी (36) शुरूआत से ही किसान आंदोलन के साथ जुड़ा हुआ था और कईं बार दिल्ली सीमा पर जा चुका था। इस वक्त भी वह टीकरी सीमा पर था।
भारतीय किसान यूनियन एकता-उग्राहा के नेता सौदागर सिंह घुडाणी, बलवंत सिंह घुडाणी और परवीर सिंह घलोटी ने बताया कि लक्खी गरीब किसान परिवार से संबंधित था और कर्ज के चलते वह अपनी जमीन भी गंवा चुका था। उन्होंने मांग की कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और कानून जल्द वापस लिए जाएं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।