Punjab Politics: 'कई दलों के MLA भाजपा में होंगे शामिल...' रवनीत बिट्टू का दावा; AAP को लेकर कही ये बात
Punjab Politics बीते दिनों कांग्रेस से तीन बार सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। इसी क्रम में अभ बिट्टू ने दावा किया कि आप कांग्रेस सहित कई दलों के विधायक व वरिष्ठ नेता संपर्क में हैं और जल्द भाजपा में शामिल होंगे। बिट्टू ने पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है
लुधियाना, भूपेंदर सिंह भाटिया l कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद दो दिन से दिल्ली में डटे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू राजनीतिक जोड़तोड़ में लग गए हैं। बिट्टू ने दावा किया कि आप, कांग्रेस सहित कई दलों के विधायक व वरिष्ठ नेता संपर्क में हैं और जल्द भाजपा में शामिल होंगे।
बिट्टू ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, राघव चड्ढा विदेश भागे हुए हैं और आप विधायक नेतृत्वहीन हो गए हैं।
बिट्टू ने पीएम मोदी से की मुलाकात
लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब और दिल्ली की सरकारें भी गिर जाएंगी। बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। बताया जाता है कि वह दिल्ली में बैठ लगातार पंजाब के विधायकों और पूर्व विधायकों के संपर्क में हैं। भले ही वह किसी भी पार्टी के हैं।भाजपा में शामिल होने की बिछा रहे बिसात
वह आने वाले दिनों में कांग्रेस के अन्य विधायक और पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल करवाने के लिए बिसात बिछा रहे हैं। यही कारण है कि लगातार कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारे में चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- Ravneet Singh Bittu Profile: कांग्रेस को झटका देने वाले कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू, दादा हुए थे खालिस्तानी आतंकियों के शिकार
बिट्टू का कहना है कि उनका एक ही मकसद है कि पंजाब और लुधियाना का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कहती है कि यदि वह उन्हें वोट देकर जीत दिलाती है तो जनप्रतिनिधि पंजाब के विकास के लिए कुछ करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।