लुधियाना के नए CP मनदीप सिंह ने संभाला कार्यभार, बोले- कानून का राज कायम करना प्राथमिकता
लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने अपना कार्यभार ग्रहण लिया है। इससे पहले वह फेसबुक पर लाइव हुए और लोगों के साथ संगरूर से जुड़ी अपनी यादें साझा की। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए।
By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Tue, 15 Nov 2022 10:34 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने अपना पदभार संभाल लिया है। सुबह गार्ड आफ आनर लेने के बाद वह कार्यालय पहुंचे और विधिवत ढंग से अपना चार्ज संभाला। इस दौरान उन्होंने यहां से बदलकर गए सीपी डा. कौस्तुभ शर्मा के साथ शिष्टाचार मुलाकात भी की। इस मौके मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि कमिश्नरेट के एरिया में कानून का राज हो और भाईचारक सांझ बनी रहे। उनका सबसे पहला काम नशा तस्करों पर नकेल कसना रहेगा।
इससे पहले साेमवार काे एसएसपी संगरूर का कार्यभार छोड़ते समय वह भावुक हो गए थे। सिद्धू का कहना था कि मेरी हमेशा कोशिश रहेगी कि मैं लुधियाना के लोगों का दिल जीत सकूं। लुधियाना में पहले भी तीन बार एसपी और एक बार डीसीपी के तौर पर सेवाएं दे चुका हूं। इस दौरान शहर को काफी समझा है। अब पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है तो जरूर इस बात का फायदा रहेगा और बढ़िया काम करूंगा।
शीशे की तरह साफ हैं मेरी सेवाएंः मनदीप सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि संगरूर में ईमानदारी और बिना किसी दाग के काम किया है। संगरूर में मेरे कार्यकाल में क्या काम हुए हैं, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। मेरी सेवाएं शीशे की तरह साफ हैं। फेसबुक लाइव में उन्होंने साफ कर दिया कि अच्छे नागरिकों के लिए उनके पास मखमली दस्ताने हैं और अपराधियों को गर्दन से पकड़ कर सलाखों पीछे धकेलने का हुनर। फेसबुक लाइव पर करीब 25 मिनट तक सिद्धू ने संगरूर से जुड़ी यादों को लोगों के साथ साझा किया।संगरूर से दिल का रिश्ता, यहीं मिली थी जीवन संगिनी
मनदीप सिंह सिद्धू कहते हैं कि संगरूर में रहते समय उन्हें जीवन संगिनी मिलीं जो यहीं पर लेक्चरर हैं। यहीं पर उन्हें बेटे की दात वाहेगुरू से मिली थी। इसलिए उनके लिए संगरूर बेहद खास है। बहुत कम अधिकारी रहते हैं जो तबादले के बाद सरकार या अन्य संगठनों का आभार जताते हैं। मगर सिद्धू संगरूर छोड़ने से पहले यहां के लोगों से अपनी भावनाएं साझा करना नहीं भूले।
यह भी पढ़ेंः- Punjab Roadways: पंजाब रोडवेज कान्ट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, थोड़ी देर में रूटों पर रवाना होंगी बसें
यह भी पढ़ेंः- Weather Update Today: पंजाब में वर्षा के बाद आबाेहवा में आया सुधार, AQI में गिरावट से कम हुआ प्रदूषण का स्तर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।