Move to Jagran APP

Ludhiana News: पतंगबाजी में विवाद, सिविल में 12 लोगों का उत्पात, डाक्टर ने भागकर बचाई जान

पंजाब स्थित लुधियाना के सिविल अस्‍पताल में जमकर उपद्रव हुआ। अस्‍पताल में मेडिकल करवाने आए एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्‍थर से हमला कर दिया। अस्‍पताल में बने पुलिस सुरक्षा रूम में कोई भी पुलिस मौजूद नहीं था।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 14 Jan 2023 12:03 PM (IST)
Hero Image
पतंगबाजी में विवाद, सिविल में 12 लोगों का उत्पात, डाक्टर ने भागकर बचाई जान
संसू, लुधियाना : सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार लोहड़ी पर्व वाले दिन एक बार फिर से जमकर उपद्रव हुआ। जहां अस्पताल में लड़ाई झगड़े का मेडिकल करवाने आए एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने इमरजेंसी के गेट पर ईंट पत्थर व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

Amritsar News: निकल गई ठंड, स्कूलों को नहीं मिला वर्दी के लिए फंड

हैरानी वाली बात तो तब हुई जब इमरजेंसी में बने पुलिस सुरक्षा रूम में कोई भी पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं दिखा। वहीं हमलावर डाक्टर रूम में जा घुसे और अपशब्द बोलने लगे। इस दौरान इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने वहां से भाग कर आपने आप को कमरे में बंद किया।

अस्पताल में मामले की जानकारी देते हुए हरबंसपुरा निवासी रमेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा नवीन व उसके दोस्त लोहड़ी पर्व के चलते छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले युवकों की पतंगबाजी के दौरान पतंग काटने से पड़ोसी गुस्से में आ गए और उनकी छत पर बोतले फेंकने लगे। जिनका विरोध करने पर उक्त पड़ोसियों उनके घर हथियार लेकर पहुंच गए और उनसे अपशब्द बोलने लगे। जिसकी उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत करवाई। इसके बाद रमेश कुमार अपने बेटे व उसके दोस्तों के साथ सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचा।

डाक्टर ने कहा, पुलिसकर्मी नहीं होंगे तो ड्यूटी नहीं करेंगे

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के नोडल अफसर डा. चरणकमल ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले हुए इमरजेंसी में हुई तोड़फोड़ के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने इमरजेंसी में चार पुलिस कर्मचारियों को पुलिस सुरक्षा रूम में तैनात किया था। इसमें से कोई भी पुलिस कर्मचारी शुक्रवार को इमरजेंसी में मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि अगर इसी प्रकार इमरजेंसी में हमले होते रहे, तो कोई भी डाक्टर व स्टाफ इमरजेंसी में ड्यूटी करने को तैयार नहीं होगा।

पुलिस के पहुंचते ही हमलावर हुए फरार

अस्पताल में पहुंचने पर दूसरे पक्ष के करीब एक दर्जन हथियारबंद युवकों ने उनपर इमरजेंसी के गेट पर तेजधार हथियारों व ईंट-पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान बेटे के दोस्त शुभम के सिर पर गंभीर चोट आई। हमलावरों ने रमेश कुमार व उसके बेटे नवीन पर भी हमला कर दिया। 

Amritsar News: डायल 108 पर आए 40 फोन, जवाब मिला- हड़ताल

मामले की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर दो के प्रभारी अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, जिनके पहुंचते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर दो की प्रभारी अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर टीम के साथ पहुंच गई थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत आने के बाद आरोपित हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

सुरक्षित नहीं सिविल अस्पताल

-करीब एक हफ्ता पहले हुई तोड़फोड़ के बाद इमरजेंसी में लगाई थी पुलिस

-इमरजेंसी में बने पुलिस सुरक्षा रूम में सुबह से ही नही दिखा कोई भी पुलिस मुलाजिम : डा चरणकमल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।