Move to Jagran APP

Ludhiana News: मैरिज पैलेस में डांसर पर डीएसपी के रीडर ने फेंका शराब से भरा ग्लास, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक मैरिज पैलेस में विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा ग्रुप की एक डांसर को व्यक्ति ने कांच का ग्लास फेंक कर मारा। इसके बाद यह मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपित एक डीएसपी का रीडर बताया जा रहा है। मामले की शिकायत मिलने पर समराला पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

By Dharminder Sachdeva Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 02 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
मैरिज पैलेस में हुई घटना के वायरल वीडियो का स्‍क्रीनग्रैब।
संवाद सूत्र, समराला। एक मैरिज पैलेस में विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा ग्रुप की एक डांसर को व्यक्ति ने कांच का ग्लास फेंक कर मारा। इसके बाद यह मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपित एक डीएसपी का रीडर बताया जा रहा है।

मामले में डांसर ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। मामले की शिकायत मिलने पर समराला पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित जगरूप सिंह उर्फ जूपा लुधियाना के किसी पुलिस स्टेशन में तैनात है।

आरोपी ने डांसर को नीचे आकर नाचने को कहा

डांसर युवती ने कहा कि मैरिज पैलेस में एक फंक्शन में जब स्टेज पर परफार्म कर रही थी तो नीचे खड़े एक व्यक्ति और उसके दोस्त उसे इशारा कर रहे थे। वह उससे स्टेज से नीचे आकर उनके साथ नाचने के लिए कह रहे थे लेकिन उसने मना कर दिया।

थोड़ी देर बाद वह दोबारा इशारे करने लगा। उसने कहा कि स्टेज से नीचे आ जाओ, नहीं तो यहां से भाग जाओ। मना करने पर नीचे से एक व्यक्ति ने उस पर शराब का भरा हुआ ग्लास फेंका, लेकिन वह बच गई। इससे उसके सम्मान को ठेस पहुंची है। उसने भी गुस्से में आकर उन लोगों को गालियां दीं। इसके बाद आयोजक उसे स्टेज से हटा ले गए।

डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि उनके पास बीते दिन मैरिज पैलेस में लड़की के साथ हुए दुर्व्यवहार में संबंध में एक शिकायत आई थी। जांच के बाद जगरूप सिंह उर्फ जूपा (निवासी गांव रानवा) व तीन अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें -

Chandigarh News: हरियाणा-पंजाब में नशे के कारोबार ने लिया महामारी का रूप, हाईकोर्ट ने NCB से किया जवाब तलब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।