Ludhiana News: कारकस प्लांट को ताला लगाने के मामले में सांसद समेत 100 लोगों पर FIR, रवनीत सिंह बिट्टू ने जमकर निकाली भड़ास
Ludhiana News बीस दिन बाद एक और चौकीदार की शिकायत पर कमिशनरेट पुलिस ने थाना लाडोवाल में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बार 25 जनवरी को सतलुज दरिया के किनारे पर बने कारकस प्लांट को बंद करवाने और वहां मौजूद मुलाजिमों से मारपीट करने की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। बीस दिन बाद एक और चौकीदार की शिकायत पर कमिशनरेट पुलिस ने थाना लाडोवाल में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस बार 25 जनवरी को सतलुज दरिया के किनारे पर बने कारकस प्लांट को बंद करवाने और वहां मौजूद मुलाजिमों से मारपीट करने की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।इससे पहले उनके खिलाफ थाना कोतवाली थाने में नगर निगम को ताला लगाने के आरोप में चौकीदार की ड्यूटी में विघ्न डालने पर केस मामला दर्ज हुआ था, सांसद समेत चार कांग्रेसियों ने सीपी कार्यालय के समक्ष धरना लगाकर गिरफ्तारी दी गई थी। अब जब चुनाव आचार संहिता लग चुकी है तो सांसद का कहना है कि चुनाव में जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और इस धक्केशाही का जवाब जनता देगी।
नगर निगम कमिश्नर को दी लिखित शिकायत में चौकीदार जसवंत सिंह का कहना है कि वह नूरपुर बेट में बने कारकस प्लांट में चौकीदार है। 25 जनवरी को 100 से ज्यादा लोग कारकस प्लांट में आए थे और जबरदस्ती प्लांट को बंद करवाकर कर्मचारियों का धमकाया गया था।उसने इस प्लांट को दोबारा से शुरू करवाने के लिए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी। नगर निगम कमिश्नर की तरफ से इस पर जांच के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय को लिखा था और पुलिस ने थाना लाडोवाल में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू समेत 100 अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कारकस प्लांट को बंद करवाने के करीबन 50 दिन बाद कार्रवाई की है।
एनजीटी ने मांगी है प्लांट बंद करवाने वालों पर कार्रवाई की रिपोर्ट
कारकस प्लांट के बंद पड़े होने संबंधी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास सुनवाई हो रही है। पांच अप्रैल को फिर होने वाली सुनवाई से पहले नगर निगम की तरफ से अपनी स्टेट्स रिपोर्ट एनजीटी के समक्ष जमा करवानी है। कारकस प्लांट के दोबारा बंद होने पर चीफ सेक्रेटरी पंजाब को नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल की तरफ से तलब करने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था।
चीफ सक्रेटरी ने डीजीपी पंजाब को पत्र भेज कारकस प्लांट को चालू हालत में रखने के लिए उचित सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कहा है। इस मामले में निकाय विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अलग से पत्र भेज कारकस प्लांट को शुरू करने पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।इस मामले में निगम कमिश्नर को भी पत्र भेज इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है। एनजीटी से बचने के लिए ही आनन फानन में सांसद खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।