Ludhiana News: लुधियाना के चुनावी मुद्दे मिक्सलैंड यूज पर सियासत फिर तेज, UCPMA पहुंचे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू
Ludhiana News लुधियाना के चुनावी मुद्दे मिक्सलैंड यूज पर सियासत फिर तेज हो गई है। इसी कड़ी के तहत मिक्सलैंड यूज मुद्दे को लेकर लुधियाना का सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने गिल रोड स्थित यूसीपीएमए कार्यालय में प्रधान डीएस चावला संग बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 27 May 2023 12:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: लुधियाना के 72 मिक्सलैंड यूज इलाकों में बसी इंडस्ट्री के सिर पर लटकती बंदी की तलवार का सिलसिला भले ही समाप्त न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसपर राजनीति का सिलसिला तेज है। एक बार फिर लोकसभा चुनावों के नजदीक आते इन इलाकों में बसी इंडस्ट्री और घरों को आकर्षित करने के लिए राजनेता तैयारी में जुट गए हैं।
डीएस चावला संग बैठक कर मुद्दे पर की चर्चा
इसी कड़ी के तहत मिक्सलैंड यूज मुद्दे को लेकर लुधियाना का सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने गिल रोड स्थित यूसीपीएमए कार्यालय में प्रधान डीएस चावला संग बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। ज्ञात हो कि सितंबर 2023 में यहां से इंडस्ट्री को बंद किए जाना है।
2017 में बने मास्टर प्लान के मुताबिक मिक्सलैंड यूज में काम कर रही 72 इलाकों की इंडस्ट्री को बंद करना था। इसके लिए पहले दस साल और दूसरी बार 5 साल की एक्सटेंशन दी गई। लेकिन इसके विकल्प के रुप में सरकार नए फोकल प्वाइंट स्थापित नहीं कर पाई है।
माइक्रो यूनिट्स के बिना बड़े कारखानों में कच्चे माल की हो जाएगी कमी
अब सितंबर माह में अंतिम तिथि होने के चलते कारोबारी इसकी एक्सटेंशन की बजाए इन इलाकों को स्थाई इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित करने की मांग कर रहे हैं। यूसीपीएमए प्रधान डीएस चावला ने कहा कि इन इलाकों में चल रहे माइक्रो यूनिट्स के बिना बड़े कारखानों में कच्चे माल की कमी हो जाएगी।
इसके साथ ही इसके जरिए लाखों लोगों को रोजगार मिलने के साथ सरकार को रैवन्यू मिल रहा है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से बैठक करेंगे और लुधियाना का सांसद होने के नाते उनसे इस मामले में शीघ्र राहत देने की मांग करेंगे।