Move to Jagran APP

Ludhiana News: पीएयू इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल में लोक गीतों पर दमदार परफार्मेंस, भांगड़ा ने भी बंटोरी वाहवाही

Ludhiana News पंजाब कृषि विश्वविद्यालय इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल के अंतिम दिन छात्रों ने अपनी परफार्मेंस से समां बांध दिया। इस दौरान सभी का उत्साह देखने लायक था। विद्यार्थियों की परफार्मेंस पर पूरा हाल तालियों से गूंज उठा।

By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Sat, 19 Nov 2022 01:15 PM (IST)
Hero Image
इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल के दौरान पंजाब का लोक नाच पेश करती छात्राएं। (जागरण)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय(पीएयू) का ओपन एयर थिएटर शुक्रवार शाम विद्यार्थियों से खचाखच भरा रहा। इस दिन सात दिनों तक जारी रहे पीएयू इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल 2022-23 का समापन हुआ। वहीं इससे पहले विद्यार्थियों की तरफ से पेश की गई हर प्रस्तुति को दमदार तालियों से सराहा गया।

लोक गीतों पर छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

ओपन एयर थिएटर की स्टेज पर स्किट, मिमक्री, लमी हेक वाले गीत, लोक नृत्य (महिला और पुरूष) पर प्रस्तुति दी गई। लोक गीत ‘पैरां विच पंजेबा पाणी’ में विद्यार्थियों ने दमदार परफार्मेंस दी। युवाओं की टीम ‘ लिशकदे ने खुंडे गुन्ने होए तेल दे नचदे ने गभरू पंजाबी शेर वे’ गीत पर भांगड़ा परफार्मेंस देकर खूब वाहवाही बटोरी।

विद्यार्थियों को तय करना है लंबा रास्ता

अंतिम दिन फेस्टिवल अविस्मरणीय यादें लेकर संपन्न हुआ। देर रात जारी रहने वाली परफार्मेंस के बाद विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। डायरेक्टर स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. जीएस बुटर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी विद्यार्थियों को लंबा रास्ता तय करना है और हमेशा मेहनत करते रहना है।

ये रहे परिणामः- 

  • मोनो एक्टिंग:- कालेज आफ कंप्यूटर साइंस ने पहला, कालेज आफ एग्रीकल्चरल ने दूसरा, कालेज आफ हार्टीकल्चरल और फारेस्टी ने तीसरा स्थान पाया।
  • वन एक्ट प्ले:- कालेज आफ बेसिक साइंस और हयूमेनिटीज ने पहला, कालेज आफ एग्रीकल्चर ने दूसरा, कालेज आफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्टी ने तीसरा स्थान पाया।
  • माइम:- कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी, कालेज आफ बेसिक साइंसिस व हयूमेनिटीज, कालेज आफ हार्टीकल्चर व फारेस्टी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
  • भंड:- कालेज आफ कंप्यूटर साइंस ने पहला, कालेज आफ एग्रीकल्चर(बलोवाल साउनखरी) और कालेज आफ एग्रीकल्चर ने तीसरा स्थान पाया।
यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Encounter: बचने के लिए 80 की स्पीड पर लुटेरे ने भगाई कार...पुलिस पर की थी फायरिंग, ऐसे आया काबू

यह भी पढ़ेंः- लुधियाना के इस स्कूल में दाखिले के लिए आती हैं सिफारिशें, 50 वर्ष पहले तीन क्वार्टर से हुआ था शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।