Move to Jagran APP

Ludhiana News: लतीफ पुरा पहुंचे एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला, इंसाफ दिलाने का वादा

SC के आदेश पर जमीन खाली करवाने के लिए लतीफपुरा में मकान गिराए जाने से बेघर हुए लोगों को मिलने बुधवार को नेशनल एसएससी कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला भी पहुंचे। भाजपा नेता रॉबिन सांपला की शिकायत पर विजय सांपला ने मौके का मुआयना किया और लोगों से बातचीत की।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 21 Dec 2022 02:18 PM (IST)
Hero Image
लतीफ पुरा पहुंचे एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला, इंसाफ दिलाने का वादा
जालंधर, जागरण संवाददाता ।  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर जमीन खाली करवाने के लिए लतीफपुरा में मकान गिराए जाने से बेघर हुए लोगों को मिलने बुधवार को नेशनल एसएससी कमिशन (National Staff Selection) के चेयरमैन विजय सांपला (Vijay Sampala) भी पहुंचे हैं। भाजपा नेता रॉबिन सांपला (Robin Sampala) की शिकायत पर विजय सांपला ने मौके का मुआयना किया और लोगों से बातचीत की।

इंसाफ दिलाने का दिलाया भरोसा 

विजय सांपला ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें पूरा इंसाफ मिलेगा और वह केंद्र एवं पंजाब सरकार उसके लिए पत्र लिखेंगे। मौके पर भाजपा नेता केडी भंडारी सरबजीत सिंह मक्कड़ वह अन्य मौजूद रहे। एससी कमिशन के चेयरमैन को बेघर हुए लोगों ने बताया कि कार्रवाई से पहले उनकी बात तक नहीं सुनी गई और ना ही कानून का पूरी तरह से पालन हुआ है। इस पूरे मामले में भू माफिया का हाथ है और उनकी जमीन को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन बताकर खाली करवाया गया है। चेयरमैन विजय सांपला ने कहा कि लोगों को उनके घरों से निकालकर खुली छत के नीचे रहने के लिए मजबूर किया गया है और यह बेहद निंदनीय है।

Punjab News: भगोड़ा करार दिए जाने से पहले मीनू मलहोत्रा के सरेंडर करने की चर्चा, जानें पूरा मामला

बेघर हुए लोगों को राहत के लिए कोई इंतजाम नहीं थे अब तक 

अभी तक पंजाब सरकार और जिला प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को राहत के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। रॉबिन सपना ने कहा कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन राहत देने में असफल रहा है लेकिन लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है और कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं।

Ludhiana Weather: कई जिलों में दृश्यता शून्य, आज और कल घनी धुंध व शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट

अनोखी पहल: शादी के शामियाने में लगा किताबों का स्टाल, फूड स्टाल की जगह बारातियों ने किताबों में दिखाई रूचि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।