Move to Jagran APP

Punjab Crime News: लुधियाना पुलिस ने पकड़े दो गोल्ड तस्कर, दुबई से तरल पदार्थ में होती थी सोने की तस्करी

Ludhiana News लुधियाना पुलिस ने दो सोना तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गोल्ड की स्मगलिंग का नेटवर्क दुबई से ऑपरेट किया जाता है। दुबई में बैठे दो तस्कर यात्रियों के जरिए फ्लाइट से तरल पदार्थ में सोना अमृतसर भेजते थे। यहां तस्कर यात्रियों से सोना लेते थे और फिर आगे सप्लाई करते थे। तस्करों के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 05:10 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना पुलिस ने पकड़े दो गोल्ड तस्कर, दुबई से तरल पदार्थ में होती थी सोने की तस्करी
लुधियाना, जागरण संवाददाता। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सीआईए टू की टीम ने दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 किलो 230 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद हुआ है। यह दोनों कूरियर एजेंट के तौर पर काम करते थे। सोना दुबई से फ्लाइट के जरिए पंजाब लाया जाता था। दुबई के नशा तस्कर यात्रियों को तरल पदार्थ में सोना देते थे और फिर अमृतसर एयरपोर्ट पर दोनों तस्कर यात्रियों से सोना लेकर आगे स्मगल करते थे।

पुलिस ने गांव गोडाला थाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के आजाद सिंह और गांव सरथल सहारनपुर उत्तर प्रदेश के आशु कुमार को गिरफ्तार किया है। आजाद सिंह और आशु कुमार को सोने की सप्लाई दुबई बैठे पुनीत सिंह उर्फ गुरु और परविंदर सिंह कराते थे।

स्मगलिंग का पूरा नेटवर्क

जांच में पता चला है कि पुनीत और परविंदर दुबई में यात्रियों के जरिए सोने को तरल पदार्थ में ढाल कर अमृतसर भेजते थे। यहां आजाद सिंह और आशु यात्रियों से गोल्ड पेस्ट लेते थे और फिर आगे तस्करों को सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ें- तबाही के निशान छोड़ गई बाढ़... ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोग बोले- न खाने को रोटी, न सिर पर छत

पुलिस जांच में सामने आया है कि इन दोनों को हर चक्कर के हिसाब से 20 हजार रुपये दिए जाते थे और व्हाट्सएप पर यात्री की फोटो और उसकी जानकारी भेज दी जाती थी। पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है, जिसमें उन यात्रियों के मोबाइल नंबर अन्य जानकारियां लिखी हुई है, जो अब तक सोना भारत ला चुके हैं।

किराए के कमरे में रहते थे आरोपित

दुबई से सोना अमृतसर एयरपोर्ट के रास्ते आता था और यह दोनों अमृतसर में एक घर किराए पर लेकर रह रहे थे और यात्रियों से तस्करी कर लाया गया सोना लेकर आगे भेज देते थे।

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि डायरी में दिए गए नाम और अन्य जानकारी के आधार पर आशंका जाहिर की जा रही है कि अब तक भारत में 30 करोड़ कीमत का 50 किलो से भी ज्यादा सोना सिर्फ उनके माध्यम से आगे पहुंचाया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Muktsar Sahib के मंडी किल्लियांवाली में जिस्मफरोशी धंधे का पर्दाफाश, 12 महिलाओं सहित 20 लोग गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।