Move to Jagran APP

लुधियाना पुलिस को मिला गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का 14 दिन का रिमांड, फरवरी 2017 में हुई केबल आपरेटर की हत्या मामले में होगी पूछताछ

लुधियाना में थाना मेहरबान के पुराने हत्या के मामले में लारेंस बिश्नोई को लुधियाना में प्रोडक्शन वारंट मे लाया गया। दोपहर लारेंस को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने लारेंस बिश्नोई को 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

By Dilbag SinghEdited By: Vinay kumarUpdated: Thu, 29 Sep 2022 04:48 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का 14 दिन का रिमांड हासिल किया है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। मेहरबान में साढ़े पांच साल पुराने हत्या के मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को स्थानीय पुलिस ने 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले में दोबारा से जांच करेगी। वह अभी बठिंडा की जेल में बंद था और उसे वहां से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। अदालत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पेशी के बाद उसे क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (सीआइए)-2 के दफ्तर में रखा गया है। टीम उससे पूछताछ में जुट गई है। लारेंस को अब 12 अक्टूबर को अदालत में दोबारा पेश किया जाएगा।

पुलिस लारेंस को बठिंडा जेल से लुधियाना की अदालत में बाद दोपहर 3:45 बजे लेकर पहुंची थी। उसे चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) नीरज गोयल की अदालत में पेश किया गया। यहां पर हत्या के इस पुराने केस में पूछताछ का हवाला देकर 14 दिन का रिमांड मांगा था और सीजेएम ने 14 दिन का पुलिस रिमांड ही दे दिया है। सीआइए प्रभारी बेअंत जुनेजा के अनुसार हत्या के मामले को सुलझाने के लिए उससे पूछताछ की जानी है।

मेहरबान के हरिकृष्ण विहार में आठ फरवरी 2017 को केबल आपरेटर हरविंदर सिंह उर्फ बिट्टू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसके भतीजे जसप्रीत सिंह की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। जसप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा को रंगदारी के लिए लगातार धमकियां मिल रही थीं। उसे शक है कि हो सकता है कि यह धमकियां लारेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा दी जा रही थीं। इसी आधार पर पुलिस ने लारेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। बता दें कि अभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई थी और अदालत में चालान नहीं पेश किया गया था।

मूसेवाला के शूटरों को हथियार देने वालों संबंधी भी होगी पूछताछ

इसी साल 29 मई को पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस लारेंस बिश्नोई को दिल्ली से रिमांड पर लेकर आई थी। तभी से पंजाब में दर्ज अलग-अलग केसों में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे शूटरों को लुधियाना के ट्रांस्पोर्टर बदलेव चौधरी ने हथियार मुहैया करवाए थे और अकाली नेता के भतीजे संदीप काहलों की गाड़ी से शूटरों को बठिंडा पहुंचाया था। बलदेव चौधरी लारेंस बिश्नोई का बेहद करीबी साथी रहा है और पुलिस अब उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उससे पूछताछ कर सकती है।

व्यापारियों से मांगी जा रही रंगदारी संबंधी भी पूछताछ होगी

शुभदीप सिंह सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद से लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड के नाम से लगातार व्यापारियों को विदेशी नंबरों से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है। अभी तक की शिकायतों में व्यापारियों से 100 करोड़ से भी ज्यादा की रंगदारी मांगने की बात सामने आ चुकी है। इसमें लुधियाना व खन्ना के भी कई व्यापारी शामिल रहे हैं। अब पुलिस इस संबंध में भी लारेंस से पूछताछ कर सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।