Punjab Power Crisis: भीषण गर्मी के बीच शहराें में लगे 4 से 9 घंटे तक कट, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित
बिजली की बढ़ती मांग के बीच थर्मल प्लांटों की यूनिट खराब होने के कारण पावरकाम की परेशानी बढ़ गई है। वीरवार को रोपड़ थर्मल प्लांट का 3 नंबर यूनिट तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गया। इसी के चलते 210 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 09:28 AM (IST)
जासं, लुधियाना/पटियाला: पंजाब में वीरवार को भीषण गर्मी ने बेहाल कर दिया। वीरवार को बठिंडा सबसे गर्म रहा और यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री बढ़कर 45.9 डिग्री तक पहुंच गया। अमृतसर और लुधियाना में भी भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया। अमृतसर का अधिकतम तापमान जहां 43.6, लुधियाना में 42.8, पटियाला में 42.3, फरीदकोट में 43.8, पठानकोट में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट भी गहराता जा रहा है।
थर्मल प्लांटों की यूनिट खराब होने से बढ़ी परेशानी बिजली की बढ़ती मांग के बीच थर्मल प्लांटों की यूनिट खराब होने के कारण पावरकाम की परेशानी बढ़ गई है। वीरवार को रोपड़ थर्मल प्लांट का 3 नंबर यूनिट तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गया। इसी के चलते 210 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ। अब रोपड़, लहरा मोहब्बत, तलवंडी साबो और गोइंदवाल साहिब का एक-एक यूनिट बंद है। इससे पावरकाम को कुल 1390 मेगावाट बिजली का उत्पादन का नुकसान हो रहा है। वीरवार को पावरकाम ने राज्य में 10503 मेगावाट बिजली सप्लाई की। मुक्तसर, फिरोजपुर, बटाला, अबोहर, बरनाला, मानसा, जालंधर, लुधियाना, तरनतारन में बिजली उत्पादन कम होने से पावरकाम को 4 से 9 घंटे तक कट लगाने पड़े। हालांकि, बिजली की सप्लाई के लिए पावरकाम ने बाहर से 5687 मेगावाट बिजली खरीद की।
थर्मल प्लांटों में कोयला संकट भी गहरायादूसरी ओर, पंजाब के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के पांचों थर्मल प्लांटों में से चार में कोयले के स्टाक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इनमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति रोपड़ और लहरा मोहब्बत प्लांटों की है। रोपड़ में 3 दिन लायक कोयला बचा है, वहीं लहरा मोहब्बत में 2.3 दिन, गोइंदवाल साहिब में 2 दिन का ही कोयला है। इसके अलावा तलवंडी साबो में 6.8 दिन, राजपुरा में 21.2 दिन का कोयला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।