Move to Jagran APP

कार्रवाई के बाद भी लग रहा रेलवे की जमीन पर खतरे का बाजार

रेल प्रशासन द्वारा मंगलवार को धूरी लाइन के पास की गई कार्रवाई के बाद वीरवार को फिर से अवैध दुकानें सज गई।

By JagranEdited By: Fri, 26 Oct 2018 08:00 AM (IST)
कार्रवाई के बाद भी लग रहा रेलवे की जमीन पर खतरे का बाजार
कार्रवाई के बाद भी लग रहा रेलवे की जमीन पर खतरे का बाजार

डीएल डॉन, लुधियाना

रेल प्रशासन द्वारा मंगलवार को धूरी लाइन के पास की गई कार्रवाई के बाद वीरवार को फिर से अवैध दुकानें सज गई। वीरवार दोहपर बाद धूरी लाइन के पास दशमेश नगर, शेरपुर रंजीत नगर व फिरोजपुर रेल लाइन के पास अब्दुल्लापुर के समीप दुकानें सज गई। इस दौरान लोग यहां खरीदारी करने भी पहुंचे। दुकानदारों का कहना है कि उनके पास अभी विकल्प नहीं है कि वे लोग अपनी दुकानें कहां लगाए। दुकानदार गुरमेल, विजय, अजय ने बताया कि वे लोग इन जगहों पर करीब दस वर्ष से दुकान लगा कर जीविका अर्जित करते हैं। जमीन रेलवे की है। इसलिए यहां माफिया राज है। प्रतिदिन शाम को वसूली होती है। उन लोगों को दुकान लगाने के लिए रुपये देने पड़ते हैं। वसूली करने वालों का कहना है कि उन्हें रेल अधिकारी तक पहुंचाना पड़ता है। रेहड़ी फड़ी फेडरेशन के प्रदेश प्रधान टाइगर सिंह ने कहा कि लोगों के घर तक ताजी फल सब्जी पहुंचाने वालों के साथ लगातार धक्का हो रहा है। धूरी लाइन, दशमेश नगर आदि में लगने वाली रेहड़ी फड़ी तुरंत बंद हो जाएगी अगर प्रदेश सरकार इस एरिया में पड़ी सरकारी जमीन पर वेंडर जोन बनावा कर रेहड़ी-फड़ी वालों को स्थापित कर दे। टाइगर ने कहा कि इस एरिया में खस्ताहाल पार्क भी पड़ा है नगर-निगम कुछ पार्क पर वेंडर जोन बनाए, ताकि महानगर से अतिक्रमण की समस्या दूर हो जाए। आरोपितों की शिनाख्त कर कार्रवाई करेंगे : डायरेक्टर

लुधियाना रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अभिनव सिंगला ने कहा कि रेलवे की जमीन पर किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई हुई थी, लेकिन किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। इस बार पुलिस टीम आरोपितों की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि रेल की जमीन में अवैध बाजार न लग सके। रेल अधिकारी और पुलिस पर मिलीभगत वाली बातों को निराधार बताया। जमीन खाली करा घेरा करवाएंगे: सीनियर डीसीएम

फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम हरी मोहन सिंह ने कहा कि रेलवे की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे। रेल की जमीन खाली करवाकर घेरा डाला जाएगा, ताकि लोग यहां पर अवैध रूप पर कोई काम ना कर सकें।