Ludhiana Sutlej Club Election: सतलुज क्लब के चुनाव से पहले राजनीति गर्माई, गुटबाजी का दौर भी शुरू
Ludhiana Sutlej Club Election सतलुज क्लब के चुनाव की घाेषणा से पहले ही दावेदार अब तक दर्जन भर से अधिक सदस्यों ने बकायदा समर्थकों के माध्यम से दावेदारी के लिए इंटरनेट मीडिया सहित प्रचार आरंभ कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Vipin KumarUpdated: Sun, 09 Oct 2022 03:35 PM (IST)
मुनीश शर्मा, लुधियाना। Ludhiana Sutlej Club Election: सतलुज क्लब के चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन एजीएम दीवाली के बाद किए जाने के संकेतों के बाद शहर के रसूखदारों की राजनीति गर्मा गई है। क्लब के एलीट सदस्य, जोकि विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, अपने आधार को ढूंढ़ने के लिए और अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए ग्राउंड वर्क में जुट गए हैं। इसके साथ ही गुटबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। कई सदस्य चुनाव से पूर्व हार-जीत के लिए अपनी ताकत जांचने के लिए जुटे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर शुरू किया प्रचार
अब तक दर्जन भर से अधिक सदस्यों ने बकायदा समर्थकों के माध्यम से दावेदारी के लिए इंटरनेट मीडिया सहित प्रचार आरंभ कर दिया है। इस बार क्लब चुनाव में कई पुराने दिग्गज रसूखदारों की टर्म पूरी होने जा रही है। ऐसे में कई पदों पर इस बार नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। अब देखने योग्य होगा कि चुनाव की आहट से कई लोगों ने अपने नाम की घोषणा जिन पदों के लिए की है, क्या वे चुनाव लड़ते हैं या फिर केवल चुनाव में अपना नाम चमकाने और प्रत्याशियों को डराने के लिए ही काम करते हैं।
इस बार की एजीएम हो सकती है हंगामेदार
दो वर्षों से एजीएम नहीं होने के कारण सदस्य एजीएम करवाने की मांग कर रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने क्लब के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि दीवाली के बाद एजीएम तुरंंत करवा दी जाएगी। इस एजीएम में क्लब में सुधारों को लेकर कई तरह के मुद्दे सामने आएंगे।अभी इन नामों की है चर्चा
इस बार चुनाव में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं, जबिक कई पुराने धुरंधर भी जोर लगाते दिखेंगे। इनमें प्रो. अरविंद मल्होत्रा, राजेश कक्कड़, राकेश कपूर, जतिंदर मरवाहा, डा. अजीत चावला, मनोज ढांडा, जसदीप नलवा बबलू, ध्रुव अग्रवाल, सीए केपीएस वालिया, गुरमीत सिंह कैरों, संजय कपूर, सुबोध बातिश, मनिंदर बेदी, संजीव गुप्ता, विवेक शर्मा, भूपिंदर सिंह देव, सुलभा जिंदल, डा. अरुण धवन व बलविंदर भंवरा जैसे कई नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-कैप्टन के OSD रहे संदीप संधू की मोहाली में काेठी पर विजिलेंस की रेड, लगाई अग्रिम जमानत याचिका
यह भी पढ़ें-Dengue Cases in Ludhiana: माैसम में बदलाव से बीमारियाें का बढ़ा खतरा, डेंगू के 14 मरीज मिलने से हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।