Move to Jagran APP

Ludhiana Travel Alert: हजाराें लाेगाें काे बड़ी राहत, मल्हार रोड कट खुला; सीधे आरती चौक पहुंचेगा ट्रैफिक

Ludhiana Travel Alert त्याेहारी सीजन में लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। लोगों को और राहत देते होटल महाराजा से लेकर पीएयू गेट एक एलिवेटेड रोड के नीचे बनी सड़क को दोनों तरफ से शुरू कर दिया गया है।

By Varinder RanaEdited By: Vipin KumarUpdated: Wed, 12 Oct 2022 09:00 AM (IST)
Hero Image
Ludhiana Travel Alert: मल्हार रोड का कट मंगलवार को खोल दिया गया l जागरण
जागरण संवाददाता, लुधियाना। फेस्टिवल सीजन में फिरोजपुर रोड पर परेशान होने वाले लोगों को भारी राहत मिल गई है। मंगलवार को नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचएआइ) ने मल्हार रोड कट को खोल दिया है। अब मल्हार रोड से आने वाला ट्रैफिक आसानी से आरती चौक तक आ सकता है। इससे पहले फिरोजपुर रोड पर कट बंद होने के चलते उन्हें लगभग तीन किलोमीटर घूम कर आरती चौक आना पड़ रहा था।

इसके अलावा लोगों को और राहत देते होटल महाराजा से लेकर पीएयू गेट एक एलिवेटेड रोड के नीचे बनी सड़क को दोनों तरफ से शुरू कर दिया गया है। अब इस इलाके में सर्विस लेन का बोझ भी कम हो गया है और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिल गई है। अगले सप्ताह से आरती चौक की एक साइड को खोला जाएगा।

घुमार मंडी से गुरदेव नगर जाने के लिए रास्ता नहीं खुलेगा

गुरदेव नगर से घुमार मंडी की तरफ जाने वाली साइड को खोलने की तैयारी चल रही है। हालांकि घुमार मंडी से गुरदेव नगर जाने के लिए रास्ता नहीं खुलेगा। दैनिक जागरण ने सात अक्टूबर के अंक में मल्हार रोड, आरती चौक और भारत नगर चौक पर लग रहे ट्रैफिक जाम को प्रमुखता के साथ उठाया था। इस खबर के प्रकाशन के बाद ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक एक्सपर्ट राहुल वर्मा ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। मंगलवार से इन दोनों काम को पूरा कर दिया गया है।

भारत नगर चौक से जगराओं पुल तक दी जाएगी राहत

एनएचएआइ की तरफ से दीपावली से पहले भारत नगर चौक से जगराओं पुल तक ट्रैफिक में राहत देने के लिए भी काम शुरू हो चुका है। यहां पर रखे बड़े गार्डर पीछे हटाने का काम शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी और ट्रैफिक आसानी से गुजर सकेगा। एनएचएआइ की तरफ से यहां तैयार किए जा रहे गार्डर के काम को शिफ्ट कर डीसी दफ्तर के सामने ग्लाडा की खाली जमीन में ले जाया जाएगा। इससे यहां लोगों को और राहत मिल सकेगी। इस काम में अभी कुछ समय लगने की उम्मीद है। हालांकि काम पूरा होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

अगले सप्ताह तक आरती चौक की एक साइड खुलेगी

मल्हार रोड कट को खोल दिया गया है। एलिवेटेड रोड के नीचे रोड की सफाई कर खोला दिया गया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। वहीं अगले सप्ताह तक आरती चौक की एक साइड को खोलने की तैयारी चल रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि फिरोजपुर रोड के ट्रैफिक को किसी तरह सामान्य किया जा सके। इन बदलावों से जनता को काफी लाभ होगा। - चरणजीव लांबा, सहायक पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।