इस साल ढीली करनी होगी जेब, सर्दियों के परिधान होंगे महंगे
सर्दियों के परिधानों में इस साल पिछले साल की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी मुख्य वजह कच्चे माल के दामों में उछाल अहम वजह है। इस साल केवल धागा ही नहीं बल्कि एसेसरीज केमिकल एवं डाइज के महंगे होने से डाइंग के बढ़े दामों के साथ साथ लेबर कास्ट में हुआ इजाफा भी एक बड़ी वजह है। ऐसे में इस साल विटर के परिधानों में दस से पंद्रह प्रतिशत अधिक दाम देने पड़ेंगे।
मुनीश शर्मा, लुधियाना : सर्दियों के परिधानों में इस साल पिछले साल की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी मुख्य वजह कच्चे माल के दामों में उछाल अहम वजह है। इस साल केवल धागा ही नहीं बल्कि एसेसरीज, केमिकल एवं डाइज के महंगे होने से डाइंग के बढ़े दामों के साथ साथ लेबर कास्ट में हुआ इजाफा भी एक बड़ी वजह है। ऐसे में इस साल विटर के परिधानों में दस से पंद्रह प्रतिशत अधिक दाम देने पड़ेंगे। इसकी झलक लुधियाना के हायत रिजेंसी होटल में चल रही बायर सेलर मीट के दौरान देखने को मिल रही है। इस बार पहले से अधिक दामों में बुकिग की जा रही है। भले ही मैन्यूफेक्चरर की ओर से बाजार के हालातों को देखते हुए ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है। लेकिन दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। ज्ञात हो कि लुधियाना को देश का हौजरी का गढ़ माना जाता है और यहां से देश विदेश के लिए गारमेंट्स की सप्लाई की जाती है। पिछले दो सालों से कोविड के चलते कम रहे कारोबार को इस साल रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
निटवियर क्लब के प्रधान एवं होस्ट ब्रांड के एमडी दर्शन डावर के मुताबिक इस साल कच्चे माल के दामों में पंद्रह से बीस प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे अधिक इजाफा धागे के दामों में पंद्रह प्रतिशत, डाइंग में दस से पंद्रह प्रतिशत, एसेसरीज में तीस प्रतिशत और लेबर कास्ट में भी पंद्रह प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ऐसे में हमारी लागत पंद्रह से बीस प्रतिशत तक बढ़ गई है। बुकिग का दौर जारी है और इस बार अच्छे आर्डर मिलने की उम्मीद है। संदेश हौजरी के एमडी मानव सरीन के मुताबिक इस साल विटर के परिधानों का महंगा होना स्वाभाविक है। इसकी मुख्य वजह कच्चे माल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि है। ग्राहकों पर इसका कम बोझ पड़े इसको लेकर कई तरह की कास्ट कटिग की जा रही है और इनोवेशन पर फोकस किया जा रहा है। फर्स्ट फाइन कलेक्शन के एमडी अशोक सामा ने कहा कि इस बार बाजार में अच्छा रिस्पांस आने की पूरी उम्मीद है। इस साल फैशन और स्टाइल भी अधिक होंगे।