Move to Jagran APP

लुधियाना में MAC Auto Expo, कई देशों के राजदूतों ने लिया हिस्‍सा; कारोबारी सांझ पर होगी चर्चा

MAC Auto Expo in Ludhiana लुधियाना में मैक ऑटो एक्‍सपो आयोजित किया गया है। यहां अलग-अलग देशों के राजदूत हिस्‍सा लेने पहुंचे हैं। पूरे भारत और 12 अन्य देशों के 650 से अधिक प्रदर्शकों द्वारा 10000 से अधिक उत्पादों और सेवाओं का लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार कारोबारियों को हर तरह का सहयोग देने के लिए तत्पर है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना में मैक ऑटो एक्‍सपो, कई देशों के राजदूतों ने लिया हिस्‍सा (फाइल फोटो)
मुनीश शर्मा, लुधियाना। पंजाब से कारोबार को लेकर आपार संभावनाएं हैं, इसका मुख्य कारण पंजाब के उत्पादों की बेहतर क्वालिटी के साथ-साथ कारोबारियों की बेहतर कार्यप्रणाली है। पंजाब से अभी भले ही कुछ उत्पादों को लेकर काम हो रहा है। लेकिन यहां पर उत्पादों के विस्तार और बेहतर क्वालिटी के साथ अब इसमें तेजी से विस्तार हो सकता है। यह कहना था साहनेवाल स्थित मैक ऑटो एक्सपो में पहुंचे विभिन्न देशों के राजदूत का।

मैक ऑटो एक्सपो के उद्घाटन समारोह के दौरान इनवेस्ट पंजाब के सीईओ एवं डायरेक्टर इंडस्ट्री डीपीएस खरबंदा मुख्य रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कारोबारियों को हर तरह का सहयोग देने के लिए तत्पर है। साथ ही निवेश के लिए आने वाली विदेशी कंपनियों को पंजाब में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के डेलीगेशन के साथ कारोबारी विस्तार और पंजाब के उत्पादों की एक्सपोर्ट की संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान पंजाब से मशीन टूल, हैंडटूल, ऑटो कंपोनेंट्स, साइकिल एवं साइकिल पार्टस की एक्सपोर्ट संभावनाओं पर चर्चा हुई।

पंजाब के लिए लाभदायक होगी यह प्रदर्शनी और व्यापारिक सांझ

चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) के प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि विभिन्न देशों के राजदूत या उनके अधिकारियों का आना हमारे लिए गर्व की बात है। इस समय पंजाब से इन देशों को पहले कारोबार हो रहा है, लेकिन एजेंट्स के माध्यम से दिल्ली या मुंबई से उत्पाद जाते है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: आज देश भर में किसान बनाएंगे 'काला दिवस', SKM का एलान- 14 मार्च को रामलीला मैदान में होगी महापंचायत

अब हमारी कोशिश है कि पंजाब की एमएसएमई के लिए नए अवसर तलाशे जाएं। इसके लिए कंपनियों के दौरे के साथ कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठकें करवाई जा रही है।

650 कंपनियों ने दस हजार से अधिक उत्पाद किए प्रदर्शित

साहनेवाल स्थित लुधियाना प्रदर्शनी केंद्र में 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली 13वीं मैकऑटो एक्सपो मशीन टूल्स और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी पर फोकस है। पूरे भारत और 12 अन्य देशों के 650 से अधिक प्रदर्शकों द्वारा 10000 से अधिक उत्पादों और सेवाओं का लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक्सपो का आयोजन उड़ान मीडिया एंड कम्युनिकेशंस द्वारा चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू), एसोसिएशन ऑफ लुधियाना मशीन टूल्स इंडस्ट्रीज (एएलएमटीआई) और ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एपीएमए) के सहयोग और समर्थन से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'हरियाणा जवानों ने कैसे पार की सीमा...', गुरमनीत मंगत बोले- पंजाब सरकार हमें इस बात का जवाब दें!

प्रदर्शनी में मशीन टूल्स-कटिंग, मशीन टूल्स एक्सेसरीज, मशीन टूल - फॉर्मिंग, वेल्डिंग और कटिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, हाइड्रोलिक और न्यूमेटिक्स, औद्योगिक आपूर्ति के उत्पाद शामिल हैं।

किन-किन देशों से आ रहे राजदूत

-म्यांमार संघ गणराज्य के राजदूत

-इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत

-लेसोथो साम्राज्य के उच्चायोग

-बुरुंडी गणराज्य के राजदूत

-मेडागास्कर के राजदूत

-इथोयोपिया के संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य का राजदूत

-किर्गिज गणराज्य के राजदूत

-मंगोलिया के राजदूत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।