Move to Jagran APP

केमिकल से लोड टैंकर को लगी भीषण आग चार फैक्टियों में पहुंची, एक के बाद एक 100 धमाके

शहर के बाहरी क्षेत्र ढंडारी कलां में मंगलवार देर शाम एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण अाग लग गई।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 06:43 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 11:25 AM (IST)
केमिकल से लोड टैंकर को लगी भीषण आग चार फैक्टियों में पहुंची, एक के बाद एक 100 धमाके

जेएनएन, लुधियाना। शहर के फोकल प्वाइंट फेस-छह में प्रकाश कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे यहां लगभग सौ धमाके हुए हैं। आग की चपेट में साथ लगती तीन अन्य गत्ता, बैग और थीनर की फैक्ट्रियां भी आ गई। इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग यहां से केमिकल देने आए ट्रक से लगी है। देर रात तीन बजे तक फैक्ट्री में लपटें निकल रही थीं। यह कैमिकल डाइंग में इस्तेमाल होता है। फायर अफसर हरीश रावत और विक्की कल्याण ने बताया कि उन्हें शाम करीब पांच बजे फोन आया था। जैसे ही वहां पहुंचे तो फैक्ट्री के गेट पर खड़ा टैंकर जल रहा था और इसमें से कैमिकल निकल रहा था। इस पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया तो आग एकदम से फैक्ट्री के अंदर पहुंच गई। इससे वहां पड़े ड्रमों में धमाके होने लगे। आग लगते ही यहां काम करने वाले करीब बीस मजदूर वहां से बाहर आ गए थे।इस घटना के बाद आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। वे सहायता करने लगे। वहीं दूर से आग की लपटें व धुएं के गुबार देखकर और इलाकों से लोग पहुंच गए। मौके पर कई थानों की पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान भी आ गए। फायर ब्रिगेड के कर्मी पानी से आग को बुझाने लगी, तब भी लगातार केमिकल के ड्रमों से धमाके होते रहे। इस दौरान सभी राहत कार्यो में जुट गए। वहीं पुलिस को मौके पर जुट रहे लोगों को भगाने के लिए हलका लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.