Bharat Bandh Alert : लुधियाना के कई उद्याेग कल रहेंगे बंद, रविवार को वर्कराें काे काम पर बुलाया
लुधियाना में 40 हजार से अधिक औद्योगिक इकाईयों में 10 लाख के करीब वर्कफोर्स काम करती है।शहर में 11 जगह धरने होने के चलते कारखानों में कर्मचारियों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 26 Sep 2021 04:28 PM (IST)
लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। Bharat Bandh: औद्योगिक नगरी की इंडस्ट्री सोमवार को किसानाें के आंदाेलन के चलते बंद रह सकती है। इसको लेकर कई औद्योगिक इकाइयों की ओर से किसानाें के बंद के आह्वान को देखते हुए पहले ही इसकी प्लानिंग कर ली गई है। इसी कड़ी के तहत कई इंडस्ट्रीयल इकाइयों की ओर से रविवार को अवकाश के दिन कार्यालय में कामकाज जारी रखा गया और रविवार की जगह सोमवार को कारखाने बंद रखे जाएंगे।
इसके साथ ही बात बाजारों की करें, तो इसमें भी कई बाजारों चौड़ा बाजार, घुमार मंडी, माल रोड, माडल टाउन, चंडीगढ़ रोड, बीआरएस नगर, सराभा नगर मार्केट के कई दुकानदारों ने बंद रखने को लेकर तैयारी की है। वहीं कई दुकानदार सुबह मौके की नजाकत को देखते हुए कल सुबह ही बंद को लेकर तैयारी करेंगे। लुधियाना में 40 हजार से अधिक औद्योगिक इकाईयों में 10 लाख के करीब वर्कफोर्स काम करती है।
यह भी पढ़ें-World Heart Day 2021: 'दिल की दौड़' में ओलिंपियन के साथ दौड़े लुधियानवी, 10 किमी रेस में यूपी के प्रणव प्रथम
कारखानों में कर्मचारियों को आने जाने में आएगी दिक्कतशहर में 11 जगह धरने होने के चलते कारखानों में कर्मचारियों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसानों ने भी सभी कंपनी मालिकाें से अपील की है कि वह एक दिन के लिए उनके समर्थन में कर्मचारियों को अवकाश कर दें।
यह भी पढ़ें-Bharat Bandh: सांझा किसान मोर्चा ने भारत बंद काे दिया समर्थन, रेल व सड़क यातायात रहेगा बाधित
लुधियाना का प्रोडक्शन प्रोसेस हाेगा प्रभावितजिन कंपनियों की ओर से सोमवार को कारखाने बंद नहीं किए गए हैं, वह कंपनियां सुबह मौके की नजाकत को देखते हुए फैसला लेगी। लेकिन सोमवार को कर्मचारी पूरे न आने से लुधियाना का प्रोडक्शन प्रोसेस बुरी तरह से प्रभावित होगा। क्योंकि अगर स्टाफ कम आता है, तो कई प्रक्रियाओं के ठप होने से प्रोडक्शन साइकिल टूट जाएगा।
यह भी पढ़ें-Bharat Bandh Alert: लुधियाना में 11 जगहों पर रहेगा चक्का जाम, निजी शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।