Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bathinda Fire News: बठिंडा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं कईं फायर ब्रिगेड; लाखों के नुकसान की आशंका

बठिंडा के गहरी बुटटर गांव में एक गद्दे और लकड़ी के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली की स्पार्किंग बताया जा रहा है। इस हादसे में फैक्ट्री के तीन शेड और दो ट्रक जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए कई फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाया गया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 17 Sep 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
Bathinda Fire News: पंजाब के बठिंडा में लगी भयानक आग

जागरण संवाददाता, बठिंडा। Bathinda News: बठिंडा से डबवाली रोड पर स्थित गांव गहरी बुटटर में गददे और लकड़ी का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की रात को आग लग गई। आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग लगने का कारण बिजली की स्पार्किंग बताया जाता है।

लेकिन इस सपार्किंग से लगी आग से जहां फैक्ट्री के तीन शेड जलकर सवाहा हो गए, वहीं दो ट्रक भी जल गए। आग पर काबू पाने के लिए बठिंडा की आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियों के अलावा भुच्चो मंडी, तलवंडी साबो, मानसा और गिदड़बावा फायर ब्रिगेड से भी गाड़ियां बुलाई गई हैं।

प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन आग अभी भयंकर रूप में लगी हुई है।