लुधियाना में मौजूद कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, स्कूल और गैस गोदाम बाल-बाल बचे
लुधियाना के काराबारा चौक में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए चार से ज्यादा दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। गोदाम के एक तरफ स्कूल और दूसरी तरफ गैस गोदाम होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।
संवाद सहयोगी, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में लुधियाना के अंतर्गत काराबारा चौक नानक नगर गली नंबर चार के इलाके में शनिवार की दोपहर कबाड़ गोदाम में आग लग गई। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इससे गोदाम में रखे क्रेट, पेटियां, स्क्रैप और कबाड़ जलकर खाक हो गया।
चार से ज्यादा गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया। गोदाम के एक तरफ स्कूल तो दूसरी तरफ है गैस गोदाम जिस गोदाम में यह हादसा हुआ उसकी एक साइड स्कूल तो दूसरी साइड गैस गोदाम बना हुआ है।
आग लगने के कारण स्कूल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
गोदाम में नहीं थे फायर प्रबंध
लोगों का कहना है कि गोदाम में किसी प्रकार के फायर प्रबंध नहीं थे। अगर आग गैस गोदाम तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इलाका निवासियों का यह भी आरोप था कि रिहायशी इलाके में लोगों ने फैक्ट्रियां बनाई हुई हैं और वहां किसी प्रकार का फायर प्रबंध तक नहीं है।वह इसके बारे में कई बार प्रशासन को लिखकर शिकायत भी कर चुके हैं। नानक नगर के इलाके में करीब 500 वर्ग गज में यह गोदाम बना हुआ है।
पेटियां, स्क्रैप और क्रेट रखी जाती हैं
जहां स्क्रैप, लकड़ी की पेटियां, क्रेट और कबाड़ का माल रखा जाता है। शनिवार की दोपहर वहां पड़े सामान में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही समय में धुएं ने आग का रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक स्थानों पर आग पहुंचने लगी। बताया जा रहा है कि जो क्रेट गोदाम में रखे हुए थे वह पेट्रोलियम पदार्थ से तैयार किए जाते हैं इसके कारण आग कुछ ही समय में इतनी भड़क गई। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक देखी जा रही थी। आग लगी देख कर्मचारियों ने आगे की साइड पड़ा कुछ सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड दस्ता बुलाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।