पटियाला में मेयर के कुत्ते ने DSP को काटा तो गार्ड की कर दी धुनाई, डीएसपी नामजद
पटियाला में मेयर के कुत्ते ने सैर कर रहे डीएसपी को काट दिया। बस फिर क्या था। डीएसपी एक्शन में आ गए और गार्ड से जमकर मारपीट की। उसे गाली गलौज भी दी। डीएसपी को मामले में नामजद कर लिया गया है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 03:24 PM (IST)
जेएनएन, पटियाला। थाना सिविल लाइन इलाके में आते 21 नंबर पुल स्थित कालोनी में सैर कर रहे डीएसपी को नगर निगम मेयर संजीव शर्मा बिट्टू के पालतू कुत्ते ने काट दिया। इस पर मेयर के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड व डीएसपी में बहस हो गई। इस दौरान डीएसपी ने सिक्योरिटी गार्ड पर हाथ उठा दिया और उससे मारपीट की। गार्ड से गाली गलौज भी की गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गार्ड कुत्ते को कालोनी में घुमा रहा था। कुत्ते के काटने से जख्मी हुए डीएसपी वीरवार दोपहर को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल हुए।
अस्पताल में भी इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 452, 323 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया। यह मामला मेयर संजीव शर्मा बिट्टू के गार्ड हरचरन सिंह (उम्र करीब 55 साल) के बयानों पर डीएसपी के खिलाफ मारपीट करने का दर्ज हुआ है। जख्मी डीएसपी की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई है। हरदीप सिंह जीआरपी पटियाला में बतौर डीएसपी तैनात हैं और उनकी रिहायश मेयर की रिहायश के नजदीक ही है।
यह भी पढ़ें: रवनीत सिंह बिट्टू को लोकसभा में बड़ा दायित्व देकर कांग्रेस ने पंजाब में भी दिए अहम संकेत
यह है पूरा मामलाघटना के अनुसार बुधवार रात को नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू का कुत्ता कोठी से बाहर निकल आया था, जिसने सैर कर रहे डीएसपी को देखकर भौंकना शुरू कर दिया और उन्हें काट दिया। इस बात को लेकर डीएसपी व गार्ड के बीच बहस हो गई। गार्ड हरचरन सिंह के अनुसार डीएसपी हरदीप ने पहले तो गेट के बाहर खड़े होकर गालियां निकाली और गेट पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के जन्मदिन पर मोतीमहल के बाहर केक लेकर पहुंचे नेत्रहीन, पुलिस के रोकने पर की नारेबाजी
गेट खोला तो अंदर घुसते ही गार्ड से मारपीट शुरू कर दी गई। यही नहीं बचाव करने आए एक एएसआइ के साथ भी डीएसपी उलझ गए थे। वहीं, डीएसपी का कहना था कि उन पर कुत्ते ने हमला किया था, जिसे रोकने के लिए गार्ड को कहा तो उनसे धक्कामुक्की की गई। फिलहाल थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में गार्ड के बयानों पर डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में हरीश रावत से की मुलाकात, कांग्रेस पार्टी में भविष्य की संभावनाएं तलाशीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।