विकास कार्यों में देरी पर भड़के मंत्री आशु, अब लुधियाना में ही पास होंगे विकास कार्याें के 50 लाख तक के एस्टीमेट
मंत्री आशु ने गुरु नानक स्टेडियम के एथलेटिक ट्रैक को नए सिरे से बनाने में हो रही देरी हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स के बायोगैस प्लांट के पूरी क्षमता से न चलने बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट में आने वाली अड़चनों और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के मुद्दे पर बैठक बुलाई थी।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 10:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में चल रहे विकास कार्यों में हो रही देरी पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने चंडीगढ़ में अधिकारियों की क्लास लगाई। उन्होंने मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के प्रमुख, नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम सहित कई प्रोजेक्ट काफी समय से चल रहे हैं।
कांग्रेस के जिला प्रधान मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके विकास कामाें में देरी का मुद्दाइन कामों में हो रही देरी का मुद्दा कांग्रेस के जिला प्रधान अश्वनी शर्मा भी मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके हैं। मंत्री आशु ने अधिकारियों का साफ किया कि अब किसी भी हाल में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 50 लाख रुपये से ज्यादा के एस्टीमेट पास होने के लिए चंडीगढ़ आते हैं जिन्हें पास होने में बहुत समय लग जाता है। इसलिए स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी लुधियाना आकर ही इन एस्टीमेट को पास करें।
बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट में देरी पर बुलाई थी बैठकमंत्री आशु ने गुरु नानक स्टेडियम के एथलेटिक ट्रैक को नए सिरे से बनाने में हो रही देरी, हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स के बायोगैस प्लांट के पूरी क्षमता से न चलने, बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट में आने वाली अड़चनों और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के मुद्दे पर बैठक बुलाई थी। मंत्री ने कहा कि बुड्ढा दरिया के बाएं किनारे की सीमा जल्दी तय की जाए। सुंदर नगर से उपकार नगर तक के मिसिंग लिंक और बुड्ढा दरिया के फ्लो की दोबारा जांच की जाए।
वहीं सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सेकेंडरी डंप से मेन डंप तक कूड़ा पहुंचाने और कूड़े की प्रोसेसिंग पर जल्द काम शुरू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कूड़े से बिजली बनाने के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त किया जाए।यह भी पढ़ें-Carcass Disposal Plant: लुधियाना में कैबिनेट मंत्री आशु व मेयर संधू को ग्रामीणों ने काले झंडे दिखा लौटाया, जानें कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।