Move to Jagran APP

Murder In Ludhiana: फैक्ट्री में चोरी करने घुसे बदमाशों ने मालिक के रिश्तेदार व वर्कर पर चलाई गोलियां, एक की मौत

चोरों की आवाज सुनकर फैक्ट्री मालिक के भाई का बेटा व वर्कर बाहर निकल आए। चोरों को देख वर्कर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख चोरों ने उसपर गोलियां चला दी। इस घटना में फैक्ट्री वर्कर 35 वर्षीय भवानी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: DeepikaUpdated: Mon, 26 Sep 2022 09:40 AM (IST)
Hero Image
घटनास्थल का जायजा लेती हुई पुलिस। (जागरण)
अशवनी पाहवा, लुधियाना। Murder In Ludhiana: शहर में आपराधिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में साहनेवाल के इलाके जसपाल बांगड़ पाहवा रोड पर रविवार देर रात गाड़ियों मे पहुंचे करीब एक दर्जन चोरों ने फैक्ट्री की दीवार फांदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं चोरों ने इस दौरान एक वर्कर की हत्या भी कर दी। 

चोरों को देख वर्कर ने मचाया शोर

दरअसल, चोरों की आवाज सुनकर फैक्ट्री मालिक के भाई का बेटा व वर्कर बाहर निकल आए। चोरों को देख वर्कर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख चोरों ने उसपर गोलियां चला दी। इस घटना में फैक्ट्री वर्कर 35 वर्षीय भवानी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं एक गोली फैक्ट्री मालिक के भाई के बेटे जसप्रीत सिंह के कान को छूकर निकल गई। उसने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, जिस दौरान चोर उसे अपनी गाड़ी के साथ करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए।

मामले की गहनता से जांच शुरू

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना साहनेवाल व चौकी कंगनवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। इस मामले की सूचना सीनियर अधिकारियों को मिलते ही पुलिस कमिश्नर डा कौस्तुभ शर्मा, डीसीपी क्राइम व सीआइए 2 की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः- Plot Alottment Scam: लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन बोले- कोर्ट में दलालों के कारनामे करूंगा उजागर

यह भी पढ़ेंः- डेढ़ किलो अफीम सहित एक गिरफ्तार

जासं, जगराओं: पुलिस ने गांव गैंद कलां के कमल को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एसआइ जुगराज सिंह ने बताया कि पुिलस को सूचना मिली थी कि कमल लुधियाना की तरफ से अफीम लेकर सवदी कलां से होता हुआ पैदल आ रहा है। सिधवां कलां में नाकाबंदी कर पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।