रिपोर्ट कार्ड पेश कर मैदान में उतरे संजय तलवाड़
हलका पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने सोमवार को अपना रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया। विधायक ने बाकायदा एक बुकलेट तैयार की है और इसे घर-घर पहुंचाने का फैसला किया है। विधायक का दावा है कि पांच साल के कार्यकाल में चार हजार करोड़ के प्रोजेक्ट अपने हलके में लाए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ प्रोजेक्टों पर काम पूरा हो गया है और कुछ पर काम चल रहा है जबकि बाकी के सभी प्रोजेक्टों के लिए फंड और जमीन अलाट हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना : हलका पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने सोमवार को अपना रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया। विधायक ने बाकायदा एक बुकलेट तैयार की है और इसे घर-घर पहुंचाने का फैसला किया है। विधायक का दावा है कि पांच साल के कार्यकाल में चार हजार करोड़ के प्रोजेक्ट अपने हलके में लाए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ प्रोजेक्टों पर काम पूरा हो गया है और कुछ पर काम चल रहा है, जबकि बाकी के सभी प्रोजेक्टों के लिए फंड और जमीन अलाट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट को अब कोई भी सरकार रोक नहीं सकेगी। संजय तलवाड़ ने विरोधियों को कहा कि वो भी अपना रिपोर्ट कार्ड प्रकाशित करके मतदाताओं के सामने रखें।
विधायक संजय तलवाड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उनके हलके में 11 सरकारी स्मार्ट स्कूल तैयार हो रहे हैं, जिन पर चार करोड़ की लागत आनी है। उन्होंने कहा कि हलके में आजादी के बाद पहला गवर्नमेंट कालेज बना हुआ है। एग्जीबिशन सेंटर ही 1450 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। तलवाड़ ने अपने हलके के 19 वार्डाें में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने मतदाताओं के बीच अपने पुराने कामों को लेकर जाएंगे। इस मौके पर पार्षद कुलदीप जंडा, नरेश उप्पल, सुखदेव बावा, गौरव भट्टी, दीपक उप्पल व अन्य उपस्थित रहे।