Move to Jagran APP

मां ने चिट्टा खरीदने के लिए पैसे देने से किया इंकार, 2 बहनों के इकलौते भाई ने बाथरूम में फंदा लगा दी जान

Drugs Problem in Punjab नशे ने एक हंसते खेलते परिवार काे उजाड़ दिया। चिट्टे की लत ने दाे बहनाें के इकलाैते भाई काे सदा के लिए छीन लिया। घटना पंजाब के लुधियाना जिले की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 09:00 AM (IST)
Hero Image
नशे ने एक हंसते खेलते परिवार काे उजाड़ दिया।
जासं, लुधियाना। Drugs Problem in Punjab: नशे ने एक हंसते खेलते परिवार काे उजाड़ दिया। चिट्टे की लत ने दाे बहनाें के इकलाैते भाई काे सदा के लिए छीन लिया। घटना पंजाब के लुधियाना जिले की है। यहां एक युवक ने केवल इसलिए फंदा लगाकर जान दे दी क्याेंकि मां ने चिट्टा (नशा) खरीदने के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था। मंगलवार सुबह युवक ने घर के बाथरूम में पंखे से चुन्नी के सहारे फंदा लगा आत्महत्या कर ली। घटना के लाेगाें की घर पर भीड़ लग गई। लाेगाें काे यह विश्वास ही नहीं हाे रहा है कि दीपक आत्महत्या कर सकता है। मृतक की पहचान ढोलेवाल के प्रभात नगर निवासी दीपक कुमार (21) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें-Cyber Crime: मनपसंद कार के चक्कर में लुटा बठिंडा का फाैजी, राजस्थान के व्यक्ति ने OLX पर झांसा देकर एक लाख ठगे

फैक्ट्री में बतौर ड्राइवर नौकरी करता था दीपक

मृतक के पिता का कहना है कि दीपक एक फैक्ट्री में बतौर ड्राइवर नौकरी करता था। दीपक लगभग 5 सालों से चिट्टे का नशा कर रहा था और आटो चलाता था। मंगलवार सुबह उसने अपनी मां से नशा खरीदने के लिए पैसे मांगे, उसके इंकार करने पर झगड़ा किया और फिर लगभग 10 बजे बाथरूम में जाकर फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट गया है।

यह भी पढ़ें-Punjab Train Travel Alert: ​​​​​लुधियाना से अमृतसर के लिए बसों की आवाजाही शुरू, जम्मू तवी, कटरा के लिए आज से चलेगी ट्रेनें

नशे की ओवरडोज से कारोबारी की हाे चुकी है माैत

गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले नशे की ओवरडोज से शहर के एक कारोबारी की माैत हाे गई थी। चंडीगढ़ रोड स्थित गांव चक्क सरवण नाथ इलाके में खड़ी के अंदर उसका शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान भामियां रोड के गुरु नानक नगर की गली नंबर 3 निवासी विशाल खेड़ा (30) के रूप में हुई थी। शहर के कई इलाकाें में नशे की सप्लाई बेखाैफ जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।