Move to Jagran APP

पंजाब में मुजफ्फरनगर के परिवार की कार ट्राले से टकराई, मां और दो बेटों की मौके पर मौत, पिता घायल

मुजफ्फरनगर निवासी 54 वर्षीय नरमोहन सिंह पत्नी जसविंदर कौर और बेटों लवदीप व मनदीप सिंह के साथ मुजफ्फरनगर से गुरुद्वारा दमदमा साहिब जा रहे थे। मस्तुआना के करीब एक ट्राले को क्रास करते हुए कार खड़े ट्राले से पीछे से टकरा गई।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 02:35 PM (IST)
Hero Image
बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार। जागरण
जागरण संवाददाता, संगरूर। शुक्रवार सुबह 6 बजे बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का हंसता खेलता परिवार बिखर गया। भयंकर हादसे में दो भाइयों और उनकी मां की मौत हो गई जबकि पिता पटियाला के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने ट्राला कब्जे में ले लिया है।  

कार में मुजफ्फरनगर निवासी 54 वर्षीय नरमोहन सिंह, पत्नी जसविंदर कौर और बेटों लवदीप व मनदीप सिंह के साथ मुजफ्फरनगर से गुरुद्वारा दमदमा साहिब जा रहे थे। मस्तुआना के करीब एक ट्राले को क्रास करते हुए कार खड़े ट्राले से पीछे से टकरा गई। हादसे में लवदीप सिंह, मनदीप सिंह सहित उनकी मां जसविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरमोहन सिंह को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल संगरूर लाया गया, जहां से उसे तुरंत पटियाला रेफर कर दिया।

पुलिस को घरवालों के आने का इंतजार

दुर्घटना उस समय हुई जब संगरूर से बरनाला की तरफ जा रही उनकी कार मस्तुआना के पास पीछे से सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई। हादसास्थल के समीप मौजूद बड़रुखां चौकी से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची व शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी गुरजीत सिंह ने कहा कि मृतकों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। 

गुरघर में माथा टेकने जा रहा था परिवार

जसपाल सिंह निवासी दिल्ली ने बताया कि उसके मामा नरमोहन सिंह का परिवार गुरुद्वारा दमदमा साहिब के समीप मौजूद एक गुरुघर पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। रास्ते में परिवार हादसे का शिकार हो गया। पुलिस से ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।