Move to Jagran APP

Tokyo Olympics 2020: लगन ने दिलवाया टोक्यो में नीरज चोपड़ा को गोल्ड, प्रैक्टिस के दौरान नहीं लेते थे छुट्टी

Tokyo Olympics 2020 नीरज चोपड़ा की उपलब्धि में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया सहित हरियाणा सरकार का काफी सहयोग रहा है। फेडरेशन व सरकार ने न केवल खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया है बल्कि उसके परिवार की भी हौसला अफजाई की है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 09:50 PM (IST)
Hero Image
खुशी या गम में जाने के लिए नीरज ने कभी नहीं मांगी छुट्टी।
पटियाला, [सुरेश कामरा]। Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के पीछे उसका गेम के प्रति अनुशासन है। वह गेम के अलावा किसी प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेते थे फिर चाहे प्रोग्राम कोई भी हो। उन्हें केवल और केवल गेम का ही ध्यान रहता था। यह बात यहां नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पो‌र्ट्स (एनआइएस) के चीफ एथलेटिक कोच बहादुर सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताई। नीरज के गाेल्ड जीतने पर पंजाब के पटियाला में भी जश्न का माहाैल है।

प्रैक्टिस के दौरान नहीं लेते थे छुट्टी

बहादुर सिंह ने कहा कि उन्हें आज तक याद नहीं है कि नीरज ने आकर उन्हें कभी कहा हो कि वो किसी प्रोग्राम में जाना चाहता है और उसे प्रैक्टिस से छुट्टी दे दी जाए। बहादुर सिंह ने बताया कि यह अवश्य है कि प्रैक्टिस के दौरान कोई अन्य शारीरिक परेशानी होती थी तो नीरज उन्हें बताकर रेस्ट कर लेते थे। बात की जाए उनकी ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन की तो वो गेम के लिए 100 फीसद अनुशासन में रहते थे।

यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics: हरियाणा में महिला हॉकी खिलाड़ियों को मिलेंगे 50-50 लाख, पंजाब में Gurjit Kaur को कुछ नहीं

सुबह छह से 10 बजे तक जिम में बहाते थे पसीना

सुबह छह बजे से लेकर 10 बजे तक प्रैक्टिस करते या फिर जिम में पसीना बहाते थे। कभी कभार उन्हें इससे ज्यादा समय भी लग जाता लेकिन उनके उत्साह में कभी कमी नहीं देखी। सप्ताह के पांच से छह दिन प्रैक्टिस करते रहे हैं। बहादुर सिंह कहते हैं कि नीरज चोपड़ा की उपलब्धि में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया सहित हरियाणा सरकार का काफी सहयोग रहा है। फेडरेशन व सरकार ने न केवल खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया है, बल्कि उसके परिवार की भी हौसला अफजाई की है। ऐसी स्थिति में भी खिलाड़ी का गेम के प्रति लगाव बढ़ता है।

यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने 3 महीने किया था जालंधर में अभ्यास, स्पोर्ट्स कॉलेज की खराब सुविधाएं देख पड़ा था लौटना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।