NEET Exam 2021 : लुधियाना में नीट परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को, कोविड के कारण बनाए गए एक से अधिक सेंटर्स
मेडिकल एंट्रेंस के लिए होने जा रही इस परीक्षा के लिए एनटीए एडमिट कार्ड रिलीज कर चुका है। जिले में परीक्षा के लिए हर साल तकरीबन तीन हजार विद्यार्थी अपीयर होते हैं। कोविड-19 के चलते इस साल परीक्षा के लिए एक से अधिक सेंटर्स बनाए गए हैं।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 06:44 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से लिए जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश(नीट) परीक्षा का आयोजन बारह सितंबर यानी रविवार होने जा रहा है। मेडिकल एंट्रेंस के लिए होने जा रही इस परीक्षा के लिए एनटीए एडमिट कार्ड रिलीज कर चुका है। जिले में परीक्षा के लिए हर साल तकरीबन तीन हजार विद्यार्थी अपीयर होते हैं। कोविड-19 के चलते इस साल परीक्षा के लिए एक से अधिक सेंटर्स बनाए गए हैं। जिसमें गुरू नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा, एसजीएनडी कानवेंट स्कूल आंदलू, बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर, अमृत इंडो कैनेडियन एकेडमी शामिल हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी और विद्यार्थियों को डेढ़ से दो घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी अनिवार्य होगी। बता दें कि हर साल नीट परीक्षा मई माह में होती है लेकिन कोविड-19 के बढ़ रहे केसों के चलते मई में यह परीक्षा नहीं हो सकी थी और जुलाई माह से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई थी जिसके बाद बारह सितंबर परीक्षा होने जा रही है।
इन चीजों का विशेष ध्यान रखें विद्यार्थी- सेंटर में डेढ़ से दो घंटे पहले तक पहुंचे
- सेंटर में भीड़ जमा न हो, इसलिए स्लाट में होगी एंट्री- बिना मास्क व सेनिटाइजर के परीक्षा सेंटर में नहीं हो सकेगी एंट्री
- गहरे रंग के कपड़ों के साथ विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री- परीक्षा सेंटर में घड़ी पहनने की होगी पाबंदी- परीक्षार्थियों का शूज पहनना होगा बैन, स्लीपर्स या सैंडल्स के साथ होगी एंट्री
- फुल बाजू की शर्ट पहनी तो परीक्षा सेंटर में नहीं हो सकेगी एंट्री
नए जारी सेक्शन के बीच न उलझे विद्यार्थीएजूस्केयर इंस्टीट्यूट के साइंस विंग डायरेक्टर तेजप्रीत सिंह की माने तो विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अब पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. कुछ छोटी-छोटी बातें है जिनका वह विशेष ध्यान रखें। जिनमें परीक्षा से एक दिन पहले ही अपना एडमिट कार्ड, स्टेशनरी, जो रजिस्ट्रेशन के समय आईडी प्रूफ भरा था, उसकी वास्तिवक कापी अपने साथ रख लें। वहीं विशेष ध्यान देने वाली जो बात है वह सेक्शन बी को लेकर है जोकि इस साल ही नया शुरू हुआ है और उसमें आप्शन का विकल्प दिया है। विद्यार्थी प्रश्नों को लेकर आप्शन के विकल्प में न उलझे। इसी के साथ-साथ इस समय परीक्षा की तैयारी को लेकर कुछ नया न पकड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।