Ludhiana News: जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से SAD को नोटिस, पार्टी ने जवाब में कहा- शरारती तत्वों ने लगाए झंडे
Ludhiana News लुधियाना में जिला चुनाव अधिकारी ने शिअद को नोटिस जारी किया है। वहीं पार्टी ने जवाब देते हुए कहा है कि शरारती तत्वों ने झंडे लगाए हैं। अब पार्टी को उस शरारती तत्वों को ढूंढ़ने के लिए कहा गया है जिसने यह झंडे लगाए थे क्योंकि उसके खिलाफ जिला चुनाव आयोग की तरफ से आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाना है।
दिलबाग दानिश, लुधियाना। शहर के नगर निगम कार्यालय के समक्ष मुख्य बाजार में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल की झंडियां किसी शरारती अनसर ने लगाई थीं। जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से दिए गए नोटिस में पार्टी ने यह जवाब दिया है। अब पार्टी को उस शरारती तत्वों को ढूंढ़ने के लिए कहा गया है, जिसने यह झंडे लगाए थे, क्योंकि उसके खिलाफ जिला चुनाव आयोग की तरफ से आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाना है।
सुखबीर बादल ने निकाली पंजाब बचाओ यात्रा
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पूरे प्रदेश में पंजाब बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए उनकी तरफ से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुखबीर बादल की फोटो वाले फ्लेक्स और झंडे लगाए गए थे। यही नहीं, नगर निगम कार्यालय के बाहर भी यही नजारा देखने को मिला था। दैनिक जागरण ने इस यात्रा के दौरान सरकारी प्रापर्टी पर पार्टी के झंडे, बैनर और फ्लेक्स लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने की खबर को 22 मार्च के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
यह भी पढ़ें: Ludhiana News: रेलवे होगा अब और डिजिटल, यात्रियों को मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं; पढ़ें पूरा प्लान
जिला चुनाव अधिकारी के संज्ञान में जब यह मामला लाया गया तो उनकी तरफ से इस पर कार्रवाई करते हुए पार्टी को नोटिस जारी किया गया। इसका जवाब पार्टी को चौबीस घंटे में देना था। इस पर उत्तर देते हुए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी तरफ से यात्रा निकालने के लिए अनुमति ली गई थी, मगर उन्हें नहीं पता है कि यह झंडियां किसने लगाई हैं। हो सकता है कि किसी ने यह शरारत की हो। इस पर प्रशासन की तरफ से उन्हें उस शरारती तत्व को ढूंढ़ने के लिए कहा गया है।
खबर प्रकाशित होने के बाद इमारतों से उतरने लगे बोर्ड
आचार संहिता लागू होने के बावजूद 48 घंटे के भीतर पार्टियों के सरकारी या निजी इमारतों पर लगे बैनर और पोस्टर नहीं उतारने के मामले को भी दैनिक जागरण ने 22 मार्च के अंक में प्रकाशित किया था। यह मुद्दा उठने के बाद अब जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह के आदेश पर सभी पार्टियों के सरकारी या निजी इमारतों पर लगे बैनर-पोस्टर उतरने शुरू हो गए हैं। नगर निगम के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी शहर के कई जगहों पर इसका पालन करते हुए देखे भी गए हैं और शहर में लगे बोर्डों को हटाया भी जा रहा है।यह भी पढ़ें: Punjab News: केजरीवाल की गिरफ्तारी से मान के कंधे पर आई जिम्मेदारी, पहले ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी AAP
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।