आप सरकार का एक माहः लुधियाना में भ्रष्टाचार पर दिखने लगी सख्ती, शिकायत नंबर लिखकर दफ्तराें के बाहर लगे हाेर्डिंग्स
आप की सरकार बनने के बाद सख्ती बढ़ गई है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कहने वाली आप के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने अपनी तस्वीरों के साथ मोबाइल नंबर देते हुए सरकारी दफ्तरों में पोस्टर तक लगवा दिए हैं।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2022 03:17 PM (IST)
भूपेंदर सिंह भाटिया, लुधियाना। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने एक माह बीत गया है। हालांकि एक माह में सब कुछ नहीं बदल सकता, लेकिन सरकारी विभागों में कुछ असर तो देखने को मिला है। सेवा केंद्रों में जहां सातों दिन सेवा मिलनी शुरू हो गई है, वहीं सरकारी विभागों में पहले धड़ल्ले से रिश्वत लेने वाले मुलाजिम अब सतर्क हो गए हैं। उन्हें इस बात का भय सताने लगा है कि कब कोई आफत गले न पड़ जाए, इसलिए कुछ दिन धैर्य रखकर काम किया जाए।
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कहने वाली आप के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने अपनी तस्वीरों के साथ मोबाइल नंबर देते हुए सरकारी दफ्तरों में पोस्टर तक लगवा दिए हैं। उसमें कहा गया है कि यदि कोई मुलाजिम किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है, तो उसे इस फोन पर सूचित करें। सरकारी विभागों में लगे यह पोस्टर उन मुलाजिमों को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं, जो बिना रिश्वत कोई काम नहीं करते थे।
हालांकि रिश्वत को लेकर जहां मुलाजिम सतर्क हो गए हैं, वहीं उन्होंने अपने एजेंटों के मार्फत दूसरे तरीके से रिश्वत लेनी शुरू कर दी है। इसका ताजा उदाहरण हाल में डीसी कार्यालय स्थित आरटीओ विभाग में देखने को मिला, जब एक एजेंट की शिकायत लेकर शख्स एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) के पास पहुंच गया और एडीसी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
विधायक गोगी कहते हैं कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अपनी ओर से हर तरह से काम कर रही है, अब जनता को भी इसके लिए आगे आना होगा। जो प्रत्यक्ष रूप से आगे नहीं आ सकते, वह हमें सूचित करें, आगे का काम उनका होगा। उल्लेखनीय है कि गोगी के विधानसभा क्षेत्र में ही डीसी कार्यालय, नगर निगम मुख्यालय और ज्यादातर सरकारी विभाग हैं। हालांकि विधायक की शपथ लेने के बाद ही शहर के सभी छह आप विधायक हरकत में आ गए और निगम अफसरों को लेकर तमाम उन स्थानों पर पहुंचे, जहां लंबे समय से काम अटके पड़े हैं।
एसी कमरों में बैठने वाले अफसर बहा रहे पसीना
शुरू में निगम अफसर कभी बुड्ढा दरिया तो कभी सिधवां कनाल के चक्कर लगाते रहे। हालत यह हो गई कि एसी कमरों में बैठने वाले अफसर सुबह किसी विधायक के साथ तो दोपहर में किसी अन्य विधायक के साथ धूप में पसीना बहाते देखे गए। इससे लोगों को आस तो बंधी है, लेकिन जमीनी स्तर पर ठोस राहत नहीं देखने को मिली। लुधियाना पूर्वी के विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल के क्षेत्र में ताजपुर रोड पर लंबे समय से अटका एसटीपी के काम को लेकर अफसर हरकत में आ गए हैं। विधायक अफसरों को लेकर एसटीपी पहुंच रहे हैं और खुद काम की निगरानी देख रहे हैं।
विवादास्पद मल्हार रोड की गड़बड़ियों की खुल सकती हैं परतेंउधर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी मल्हार रोड और सराभा नगर मार्केट एक बार फिर विवादों में आ गई है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही सवाल खड़े होते रहे। कभी टाइल्स लगाने को लेकर तो कभी टाइल्स में घोटालों को लेकर चर्चाएं होती रही। अब विधायक गुरप्रीत गोगी पिछले दिनों चंडीगढ़ से चीफ इंजीनियर को लेकर मल्हार रोड पहुंचे। अब इस रोड का टेक्निकल सर्वे होगा और उसके बाद इसकी रिपोर्ट ऊपर तक जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।