शेयर ट्रेडिंग की आड़ में चल रहा मैचों की ऑनलाइन बेटिंग का धंधा, पांच आरोपी गिरफ्तार; दो करोड़ बरामद
शेयर ट्रेडिंग की आड़ में मैचों की ऑनलाइन बेटिंग करवाने वाले गिरोह का थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में लुधियाना के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक करोड़ 94 लाख 37 हजार की नकदी 19 मोबाइल पांच लैपटाप दो नोट गिनने वाली मशीनें और कम्प्यूटर सेट बरामद हुआ है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Crime News: शेयर ट्रेडिंग की आड़ में मैचों की ऑनलाइन बेटिंग करवाने वाले गिरोह का थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में लुधियाना के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान कुशल कुमार, संदीप सेठी, ओंकार उर्फ हनी, दिनेश कुमार और विवेक कुमार के रूप में हुई है।
94 लाख 37 हजार की नकदी बरामद
आरोपितों के कब्जे से एक करोड़ 94 लाख 37 हजार की नकदी, 19 मोबाइल, पांच लैपटाप, दो नोट गिनने वाली मशीनें और कम्प्यूटर सेट बरामद हुआ है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जाएगी।
पुलिस को गिरोह के सरगना की तलाश है। ज्वाइंट सीपी सौम्या मिश्रा, एडीसीपी जसरूप कौर बाठ और थाना आठ के एसएचओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की आड़ में आरोपित लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवाते हैं।
पैसा लिया भी कैश और कैश में ही करवाया इन्वेस्ट
सारा पैसा कैश लेकर और कैश में ही इन्वेस्ट करने वालों को देते थे। इसके साथ ही आरोपितों ने मैचों की ऑनलाइन बेटिंग का काम शुरू कर दिया है। आरोपितों को गिरोह का सरगना मैचों की आइडी देता है। फिर, उस आइडी में बेटिंग करने वालों को जोड़ना होता था। लोगों को वाट्सएप के जरिए लिंक भेजकर आरोपित अपने साथ जोड़ लेते थे।
Ludhiana Police launched a special campaign against illegal betting app syndicate and arrested 05 accused who were operating illegal online trading and betting app and used to allure people to invest their hard earned money into online betting and trading. pic.twitter.com/OQbaBMUnWR
— Commissioner of Police, Ludhiana (@Ludhiana_Police) January 24, 2024
लोगों को बैटिंग में फंसाया
वे कॉलिंग के जरिए भोले-भाले लोगों को शेयरों में पैसे लगाने के साथ-साथ बेटिंग करने के लिए बोलते थे। इसमें अगर पैसे लगाने वाला हार जाता था तो उसका फायदा इन ठगों को होता था। यही कारण है कि आरोपित ज्यादातर लोगों को हरा देते थे। वे करोड़ों रुपये का लेनदेन कैश में ही करते थे।पुलिस ठगों का लिंक तलाशते हुए पहुंची बुकी तक
पुलिस ने फिरोज गांधी मार्केट में चल रहे फर्जी ट्रेडिंग के बारे में सूचना मिलने पर 11 फोन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया हुआ था। इसके बाद पुलिस को ट्रेडिंग के फर्जीवाड़े का तो पता चला ही। साथ ही, इस फर्जीवाड़े में बुकियों के बड़े नेटवर्क के बारे में भी जानकारी मिली। आरोपित दो लाख रुपये लेकर आइडी खोलते हैं और रोजाना लाखों की कमाई करते हैं। फिलहाल इस मामले में पांच और लोगों की तलाश है। इनके लिंक दिल्ली तक हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब के 10.77 लाख लाभार्थियों को फिर मिलेगा राशन, पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए CM भगवंत मान ने लिया ये खास फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।