Oxygen Da Langar: पंजाब के गुरुद्वारों में लगेगा 'ऑक्सीजन दा लंगर', गुरुघरों में कोरोना मरीजों को 'संजीवनी' देने की मुहिम
Oxygen Da Langar आपने खाने के लंगर के बारे में सुना होगा लेकिन कोरोना काल में पंजाब के गुरुद्वारों में अब ऑक्सीजन दा लंगर भी लगेगा। पहले चरण में राज्य के चार गुरुद्वारों में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 06 May 2021 05:06 PM (IST)
लुधियाना [राजेश भट्ट]। Oxygen Da Langar: कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की सांसें फूल रही हैं। कई जगह ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोगों की जान जा चुकी है। पंजाब में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की जान न जाए इसके लिए एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने गुरुघरों में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रबंध किया है। इस मुहिम को 'ऑक्सीजन दा लंगर' नाम दिया गया है।
पंजाब के चार गुरुद्वारा साहिबों में कोविड सेंटर तैयार कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे। एसजीपीसी ने विदेश से 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं। इस मुहिम की शुरुआत बुधवार को लुधियाना के आलमगीर साहिब गुरुद्वारा से होनी थी। एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर को इसका शुभारंभ करना था, लेकिन कस्टम से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण कंसंट्रेटर नहीं पहुंच पाए।गुरुद्वारा साहिब के दीवान हाल में 25 बेड, दो डाक्टर, नर्सिग स्टाफ आदि की व्यवस्था कर दी गई है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचने के साथ ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। इसके अलावा दमदमा साहिब तलवंडी साबो (बठिंडा), भुलत्थ (कपूरथला) के एक गुरुद्वारा साहिब और पटियाला के मोतीबाग स्थित गुरुद्वारा साहिब में भी मई के अंत तक कोविड सेंटर तैयार कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा दिए जाएंगे। दूसरे चरण में जिन जिलों में ऑक्सीजन की जरूरत है वहां गुरुद्वारा साहिबों में कोविड सेंटर बनाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे।
हर सेंटर में तैनात रहेगी मेडिकल टीम व एंबुलेंसजिन गुरुद्वारों में कोविड सेंटर बनाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे वहां मेडिकल टीमें भी तैनात रहेंगी। हर सेंटर पर दो डाक्टर और नर्सिग स्टाफ लगाया जाएगा। अगर किसी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है, ताकि उसे तुरंत अस्पताल शिफ्ट किया जा सके। इस बारे में एसजीपीसी ने मुख्य सचिव और जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है।
रूस से पहुंचे 18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरएसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर का कहना है कि रूस से 18 कंसंट्रेटर आ गए हैं। कस्टम से क्लीयरेंस मिलते ही इन्हें लुधियाना में लगाया जाएगा। विदेश से 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए हैं। मई के अंत तक सभी आ जाएंगे। लुधियाना और पटियाला में बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं इसलिए पहले वहां लगाए जा रहे हैं।
कहां से कितने कंसंट्रेटर मंगवाए देश कंसंट्रेटर की संख्या पहुंचने की उम्मीददुबई 100 26 मई तकअमेरिका 200 28 मई तकरूस 118 आठ मई तकन्यूजीलैंड 60 मई के अंत तक
(नोट : कुछ अन्य देशों से भी बात चल रही है। वहां से भी कुछ कंसंट्रेटर मंगवाए जाएंगे।)यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगेयह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक 12.30 फीसदी बढ़ी इनरोलमेंट, 17011 बच्चों ने लिया दाखिला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।