Move to Jagran APP

पंजाब चुनाव से पहले बार्डर पर पाकिस्तान ड्राेन ने गिराए विस्फोटक, बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा

Pakistani drone In Punjab पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान माहाैल खराब करने का काेई माैका नहीं छाेड़ना चाहता है। पिछले कई दिनाें से बार्डर पर हेराेइन और विस्फाेटक गिराने की साजिश कर रहा है। मंगलवार रात काे कई जगह विस्फाेटक फेंके गए।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 12:22 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में फेंकी गई वस्तु खेतों में पड़ी हुई।
संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। Pakistani drone In Punjab पंजाब में 20 फरवरी काे हाेने वाले मतदान से पहले पाकिस्तान माहाैल खराब करने की साजिश रच रहा है। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर में पड़ती 73 बटालियन की बीओपी पंजगराईयां में पाकिस्तानी ड्राेन ने विस्फाेटक पदार्थ गिराए। इससे पहले जवानों ने मंगलवार रात को धुंध के दौरान सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की थी। बीएसएफ को संदेह था कि ड्रोन के माध्यम से भारत की तरफ कोई चीज फेंकी गई थी।

यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: डेरा प्रेमी बाेले-गुरु जी जिसे कहेंगे उसी काे वाेट, अब राजनीतिक विंग के फैसले पर सबकी नजर

विस्फोटक पदार्थ गिराने के बाद हड़कंप

बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की ताे विस्फाेटक पदार्थ बरामद हुए।  बीएसएफ के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएसएफ जवानों ने सीमा पर उड़ते ड्रोन पर फायरिंग की गई है। उन्हें संदेह था कि ड्रोन के माध्यम से कोई वस्तु भारत की तरफ फेंकी गई है। इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। घटना के बाद बीएसएफ ने बार्डर एरिया में सर्च आपरेशन तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: लुधियाना के विधायक सिमरजीत बैंस नाटकीय तरीके से गिरफ्तार, काेर्ट के बाहर समर्थकाें की नारेबाजी

15 जनवरी काे भी मिला था 5 किलो विस्फोटक पदार्थ

बता दें 15 जनवरी को भारत पाक सीमा से 2 किलोमीटर पहले 5 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया थाl उक्त मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई हैl हालांकि देश की सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर बैठे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी हैl

यह भी पढ़ें-Praveen Sobti Deathः अमृतसर में 'भीम' का दम देख सभी रह गए थे दंग, हुकूमत फिल्म में निभाई थी खलनायक की भूमिका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।