पानीपत पुलिस की बठिंडा आरटीए ऑफिस में दबिश, धोखाधड़ी के मामले में वांछित क्लर्क नहीं लगा हाथ
अप्रैल 2021 में पानीपत की सीआईए तीन पुलिस ने ओम पर्काश चंदर मोहन निवासी पटियाला समेत बठिंडा आरटीए दफ्तर के क्लर्क साहिल बग्गा और शीतल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस को साहिल की तलाश है।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 09:49 PM (IST)
जासं, बठिंडा। धोखाधड़ी के एक मामले में सोमवार को पानीपत सीआईए तीन की पुलिस ने आरटीए दफ्तर बठिंडा में दबिश दी। हालांकि इस दौरान पुलिस मामले में नामजद आरटीए दफ्तर का क्लर्क मौके पर नहीं मिला। इसके चलते पुलिस खाली हाथ लौट गई। बठिेंडा की आरटीए हरजोत कौर का कहना है कि हरियाणा पुलिस को कुछ रिकार्ड चाहिए था, जो कि वह लेने आई थी। उन्होंने उन्हें रिकार्ड उपलब्ध करवा दिया है।
दरअसल, अप्रैल 2021 में पानीपत की सीआईए तीन पुलिस ने ओम पर्काश, चंदर मोहन निवासी पटियाला समेत बठिंडा आरटीए दफ्तर के क्लर्क साहिल बग्गा और शीतल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार नामजद लोग साजिश के तहत वाहनों की फर्जी रजिस्ट्रेशन करते थे। आरोपित क्लर्क साहिल बग्गा और शीतल को पकड़ने के लिए पानीपत पुलिस लगातार आरटीए दफ्तर बठिंडा में दबिश दे रही है। सोमवार को भी पानीपत के सीआईए स्टाफ 3 की पुलिस के एएसआइ आशीष ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी, लेकिन पुलिस को एफआईआर में नामजद कोई भी व्यक्ति दफ्तर में नहीं मिला।
यह भी पढ़ें - पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश विफल, अमृतसर में दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार व विस्फोटक बरामद
यह भी पढ़ें-सदिंग्ध हालात में खेत से लाश मिली बठिंडा। नरूआना रोड स्थित मैहना बस्ती के एक खेत में एक व्यक्ति की सदिंग्ध हालात में लाश पड़ी थी। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाईन टीम के सदस्य हरबंस सिंह, तिलकराज, राजिंदर कुमार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी थाना कैनाल पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान 29 वर्षीय जीवन सिंह पुत्र जीत सिंह वासी मैहना बस्ती गली नंबर 4 के तौर पर हुई। लाश एक दिन पुरानी प्रतीत होती है। पुलिस जांच बाद सहारा टीम ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, उसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।