Punjab News: पीएम मोदी ने किया न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, राज्यपाल बनवारी लाल बोले- यह उपलब्धि छोटी नहीं
Punjab News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद से डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर कॉरपोरेशन के ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस से इसका वर्चुअली उद्घाटन किया। वहीं पीएम ने पंजाब में सरहिंद से लेकर साहनेवाल तक कुल पांच जगहों पर नए स्टेशन का उद्घाटन किया। इसे लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि रेलवे के इतिहास में यह बड़ी उपलब्धि है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर कारपोरेशन (Dedicated Fred Corridor Corporation) (डीएफसीसी) के ईस्टर्न और वेस्टर्न कारिडोर देश को समर्पित किया। इस दिन पंजाब में सरहिंद से लेकर साहनेवाल तक पांच जगह नए स्टेशनों का उद्घाटन किया गया। इनमें खन्ना के पास न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन ( New Khanna Railway Station) भी शामिल हैं। अहमदाबाद (Ahmedabad) से पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया।
पंजाब के लिए उपलब्धि छोटी नहीं: बनवारी लाल
इनमें खन्ना के पास न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन ( New Khanna Railway Station) भी शामिल हैं। अहमदाबाद (Ahmedabad) से पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया।वहीं उद्घाटन को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल ने कहा कि यह उपलब्धि पंजाब के लिए छोटी नहीं है। रेलवे के इतिहास में ऐसी प्रगति कभी नहीं हुई है। पंजाब के तीन रेलवे स्टेशन ब्यास, जालंधर सिटी, मोगा और 12 आरओबी और अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इन गलियारों के बनने से लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी और गति व सुरक्षा बढ़ेगी।
लुधियाना साइकिल का सबसे बड़ा उद्योग
उन्होंने कहा कि लुधियाना जिले ने बहुत उद्योग देश को दिए हैं। लुधियाना का साइकिल उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा कि कभी देश में छोटे-छोटे इंजन कोयले से चलते थे। आज देश में वंदे भारत आ गई है। उन्होने कहा कि बुलेट ट्रेन का युग आ गया है। पीएम भागीरथ की तरह विकास की गंगा ले आए। पंजाब के प्रति बहुत प्रेम पीएम के मन में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।