Ludhiana News: लुधियाना में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
Ludhiana News चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जा रहे एक वाहन चोर को थाना डाबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी10ईबी 7285 बरामद किया गया। एएसआई अविनाश राय ने बताया कि उसकी पहचान शिमला पुरी के निवासी विकास के रूप में हुई।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 07 Apr 2023 11:13 AM (IST)
लुधियाना, राजन कैंथ। लुधियाना में चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह व वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपित की पुलिस को तलाश है। उनके कब्जे से एक कार, मोटरसाइकिल तथा 120 पायजामे बरामद हुए। उनके खिलाफ तीन केस दर्ज करके शुक्रवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।
दुकान से चोरी किए कपड़े
थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 120 पायजामा बरामद हुए। एएसआई धर्मपाल ने बताया कि उनकी पहचान सैदां मोहल्ला निवासी जतिन भाटिया तथा रविदास घाटी निवासी अनंतवीर सिंह के रूप में हुई। उनके तीसरे साथी जस्सियां के ग्रीन इंक्लेव निवासी सन्नी की पुलिस को तलाश है।
पुलिस ने बाजवा नगर निवासी संजीव चोपड़ा की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि बाजवा नगर में उसकी लाल जी कलेक्शन के नाम से दुकान है। विगत 2 अप्रैल की रात सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पता चला कि तीन लोग उसकी दुकान की ऊपरी मंजिल पर चढ़ कर वहां से सिले हुए पायजामे, टी-शर्ट्स तथा हाफ पैंट चोरी करके ले गए हैं। पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जा रहे एक वाहन चोर को थाना डाबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी10ईबी 7285 बरामद किया गया। एएसआई अविनाश राय ने बताया कि उसकी पहचान शिमला पुरी के क्वालिटी रोड की गली नंबर 3 निवासी विकास के रूप में हुई। पुलिस ने प्रताप नगर की गली नंबर 8 निवासी हरजीत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 5 अप्रैल को फतेह सिंह नगर स्थित सब्जी मंडी के बाहर खड़ा उसका मोटरसाइकिल चोरी हो गया। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपित को फतेह सिंह नगर से काबू कर लिया।
थाना सराभा नगर पुलिस ने चोरी की कार समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की डस्टर नंबर एचआर 26सीसी 6364 बरामद हुई। एएसआई हरदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान गुरु अमरदास नगर निवासी रजित सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने थ्रीके स्थित पुखराज गार्डन निवासी हरजीत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।
अपने बयान में उसने बताया कि 5 अप्रैल की सुबह 5.30 बजे उसने अपनी डस्टर कार को राजगुरु नगर स्थित जिम के बाहर पार्किंग में लॉक करके खड़ी किया था। जहां से किसी ने उसे चोरी कर लिया। पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपित को कार समेत काबू कर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।