खन्ना के शिवपुरी मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सुनार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार; शिवलिंग तोड़ चुराए थे चांदी
खन्ना के शिवपुरी मंदिर में चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये का सामान उड़ा दिए। आरोपियों ने शिवलिंग के साथ भी बेअदबी की थी। पुलिस ने शिवपुरी मंदिर में चोरी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने उस सुनार को भी गिरफ्तार किया है जिसने शिव मंदिर से चुराई गई चांदी को पिघलाकर नए गहने बनाए थे।
सचिन आनंद, खन्ना। खन्ना के प्राचीन शिवपुरी मंदिर में 15 अगस्त की तड़के शिवलिंग की बेअदबी और चोरी करने वाले गिरोह का आखिर खन्ना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इसका खुलासा वीरवार को एसएसपी खन्ना अश्वनी गोत्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका पांचवां साथी अभी फरार बताया गया है। पांचों आरोपितों में वह सुनार भी शामिल है जिसने मंदिर से चोरी चांदी का सामान खरीद कर उसे पिघलाने के बाद नए गहने बना दिए थे। पुलिस ने 3 किलो 630 ग्राम चांदी का सामान बरामद किया है।
इन जगहों से आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एसएसपी गोत्याल ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों की कई टीमें बनाई गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य वैज्ञानिक तरीकों से जांच के बाद आरोपित हाथ लगे हैं। इस दौरान धार्मिक स्थानों पर चोरियों के पुराने केसों को भी देखा गया।इसी दौरान सबसे पहले उत्तराखंड पुलिस की मदद से खन्ना पुलिस ने आरोपित रेशम सिंह उर्फ रिंकू निवासी सिद्धी झाला, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
चंडीगढ़ पुलिस की मदद से रवि कुमार निवासी महिंदपुर, थाना नंगल, जिला रोपड़ को चंडीगढ़ से और उसी के गांव के रहने वाले हनी को रोपड़ से काबू किया गया।
चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार भी पकड़ाया
एसएसपी ने बताया कि गिरोह का एक अन्य आरोपित मोहित निवासी उटावाल, थाना खहर, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।गिरोह से चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार राजीव कुमार उर्फ सोनी निवासी कुमारपुरम, थाना पारा, जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश को भी काबू किया है। एसएसपी ने बताया कि चोरों का यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्थानों पर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
यह भी पढ़ें- खन्ना के शिवपुरी मंदिर में लाखों की चोरी, शिवलिंग को हथौड़े से तोड़कर उतारी चांदी; हिन्दू संगठनों में रोष
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।