Move to Jagran APP

Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी लग रहे बिजली कट, कई इलाकाें में आज 9.30 बजे से सप्लाई रहेगी बाधित

Power Cut in Ludhiana Latest News शहर में बिजली की कटाैती जारी है। पिछले 4 दिन से लगातार गहरा रहे बिजली कटाैती ने अब लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या पानी की सप्लाई में हाे रही है।

By Jagran NewsEdited By: Vipin KumarUpdated: Thu, 17 Nov 2022 08:32 AM (IST)
Hero Image
Power Cut in Ludhiana: शहर में बिजली की कटाैती से लाेग हाे रहे परेशान। (सांकेतिक तस्वीर)
जेएनएन, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: औद्याेगिक नगरी में वीरवार काे भी बिजली संकट बरकरार रहेगा। पंजाब पावरकाम विभाग के 11 केवी फीडरों की मरम्मत के कारण कई इलाकों में 17 नवंबर को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके चलते लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है। गाैरतलब है कि पिछले 4 दिन से लगातार हाे रही बिजली कटाैती ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या पानी की सप्लाई में हाे रही है। कई इलाकाें में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हाेती है।

सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक यहां बंद रहेगी बिजली

विभाग के अनुसार सतजोत नगर, लाल कोठी रोड, प्रीत विहार, जोत एनक्लेव, न्यू रेलवे कालोनी, गांव मानकवाल, जीबीएस फ्लैट्स, गुरमोहर एनक्लेव, मानकवाल गेट, मानकवाल रोड, स्टार कालोनी में सुबह 9.30 से लेकर 4.30 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

10 से शाम 4.00 बजे यहां बत्ती रहेगी गुल

इसके अलावा न्यू जनता नगर गली एक से 16, न्यू शिमलापुरी गली नंबर 1 से 16 में सुबह 10 से शाम 4.00 बजे तक बिजली कट लगेगा। राजगढ़ इस्टेट, अनंता एनक्लेव, हीरो होम्स, जनपथ इस्टेट, इस्कान टेंपल, डीपीएस स्कूल, कनाल रोड व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से 5 पांच बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

इंडस्ट्री का प्राेडक्शन हाेता है प्रभावित

पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि हर राेज लग रहे बिजली कटाें से इंडस्ट्री का उत्पादन भी काफी प्रभावित हाे रहा है। उद्याेगपतियाें का कहना है कि पावरकाम काे इस संबंध में शेड्यूल तय करना चाहिए। पावरकट लगने के बाद जनरेटर के सहारे इंडस्ट्री काे चलाना पड़ता है। इससे वातावरण में प्रदूषण भी फैलता है।

यह भी पढे़ं-Punjab Crime: लुधियाना काेर्ट में पेशी पर आई पत्नी का स्कूटर चुरा ले गया पति, डिग्गी में रखे थे 40 हजार रुपये

यह भी पढ़ें-Punjab News: सीएम मान ने बलिदानी करतार सराभा को दी श्रद्धांजलि, बाेले-जल्द शुरू हाेगा हलवारा एयरपाेर्ट का काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।