Move to Jagran APP

Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी बिजली संकट बरकरार, कई इलाकाें में आज बत्ती रहेगी गुल

Power Cut in Ludhiana शहर में बिजली संकट से लाेग परेशान बरकरार है। सर्दी में भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण लुधियाना का 11केवी फीडर से सात नवंबर को कई इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित रहेगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 07 Nov 2022 07:58 AM (IST)Updated: Mon, 07 Nov 2022 07:58 AM (IST)
Power Cut in Ludhiana: लुधियाना का 11केवी फीडर के कई इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित रहेगी। (फाइल फाेटाे)

जासं, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: शहर में साेमवार काे बिजली संकट बरकरार रहने के आसार हैं। आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण शहर का 11केवी फीडर से सात नवंबर को कई इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित रहेगी। लाेगाें काे अपने काम समय से निपटा लेने चाहिए नहीं ताे 9 बजे के बाद उन्हें परेशानी हाेगी।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक यहां बंद रहेगी सप्लाई

पावरकाम विभाग के अनुसार भोला कालोनी, गीता नगर, इकबाल नगर के अलावा गुरमेल पार्क, प्रीत नगर और बाबा जीवन सिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह 9.15 से शाम 5.00 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

दोपहर 12 से दो बजे तक यहां बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से 11 केवी बालाजी फीडर दोपहर 12 से दो बजे तक बंद रहेगा। आत्म पार्क, न्यू सुंदर नगर, अवतार नगर, डी मार्ट, बाबा फरीद नगर, श्री ओरबिंदो कालेज, किंग एंक्लेव, न्यू राजगुरु नगर, अयाली थ्रीके रोड, कृपा निशान स्कूल फिरोजपुर रोड व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कई जगह बिजली रहेगी गुल

इसी तरह सतगुरु नगर, फतेह सिंह नगर, नानकसर, मेड कालोनी, गोबिंदसर जेड मोड़ आदि क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक यहां सप्लाई बंद

पावरकाम फाेकल प्वाइंट डिविजन के चंडीगढ़ रोड सब-स्टेशन के अंतर्गत 11 केवी 40 सेक्टर फीडर की बिजली सप्लाई सोमवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जरूरी मुरम्मत के कारण बंद रहेगी। इसके कारण सेक्टर 38,39,40 एमआईजी फ्लैट ग्लाडा, डेंटल कालेज व मोती नगर सहित संबंधित इलाके प्रभावित रहेंगे। गाैरतलब है कि गर्मी में भी शहर में कई इलाकाें पर बत्ती गुल रहती थी। इसके चलते औद्याेगिक उत्पादन भी प्रभावित हाेता है।

यह भी पढ़ें-Air Pollution In Punjab: पराली के धुएं से पंजाब की आबाेहवा हुई जहरीली; कई शहराें का AQI 250 पार

यह भी पढ़ें-Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण का पांच राशियों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव, ये सावधानियां बरतें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.