Move to Jagran APP

PowerCut In Ludhiana: कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana शहर में बिजली संकट बरकरार रहेगा। कई इलाकाें में साेमवार काे आपूर्ति प्रभावित रहने से लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 10 अक्तूबर को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण यह समस्या आएगी।

By Jagran NewsEdited By: Vipin KumarUpdated: Mon, 10 Oct 2022 09:04 AM (IST)
Hero Image
PowerCut In Ludhiana: शहर में साेमवार काे बिजली सप्लाई रहेगी बंद। (फाइल फाेटाे)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। कई इलाकाें में साेमवार काे आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पावरकाम प्रवक्ता के अनुसार शहर में 10 अक्तूबर सोमवार को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसलिए लाेगाें काे सुबह 10 बजे से पहले ही अपना जरूरी काम कर लेना चाहिए।

10 से लेकर शाम 4 बजे तक यहां सप्लाई बंद

इसके तहत सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक न्यू किचलू नगर के ब्लाक ए, बी, सी, डी एवं ई, शरमन वाटिया एक एवं दो, आरएस पुरम, कृष्णा नगर, अल्टोस नगर, आत्म रूप एनक्लेव, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा रोड पर बिजली बंद रहेगी।

10 से लेकर शाम 5 बजे तक इन इलाकाें में आपूर्ति बाधित

इसके अलावा सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक ग्लाडा फ्लेट्स, डिवाइडिंग रोड, दुर्गा माता मंदिर फेज एक इत्यादि इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पहले भी कई बार इन इलाकाें में बिजली सप्लाई बंद रहने से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। लाेगाें ने पंजाब पावरकाम से मांग की है कि बार-बार बिजली की सप्लाई बंद न की जाए।

सर्दी का माैसम आने पर मिल सकती है राहत

गाैरतलब है कि गर्मियाें के माैसम में अकसर शहर में बिजली कटाैती हाेती है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा इंडस्ट्री काे उठाना पड़ता है। अब सर्दियाें में पावरकट से लाेगाें के साथ ही उद्याेग जगत काे राहत मिल सकती है। सर्दियाें में डिमांड और सप्लाई में काफी अंतर आ जाता है। इस बार वर्षा के कारण माैसम में बदलाब देखने काे मिल रहा है। सर्दी में बिजली की डिमांड शहर में अकसर घट जाती है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Weather Update: शहर में देर रात वर्षा के बाद फिर छाए बादल, मौसम में घुली ठंडक

यह भी पढ़ें-Strike In Punjab: कर्मचारियाें का हल्ला बाेल, सरकारी दफ्तराें में कल से 5 दिन कामकाज रहेगा ठप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।